शुक्रवार को नेपाल में एक बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई. यूपी के गोरखपुर से रवाना हुई बस नेपाल के काठमांडू से पोखरा जाते समय हादसे का शिकार हुई. काठमांडू से पोखरा के रास्ते में बस नदी में गिर गई. अब तक की जानकारी के मुताबिक बस में 40 लोग सवार थे, जिनमें से 11 मृतकों के शव को निकाला गया है. मौके पर यात्रियों को रेस्क्यू करने के लिए बचाव दल मौजूद है.
घटना आज सुबह 11:30 बजे की बताई जा रही है. बस तनहुन जिले से गुजर रहे थी, तभी अनियंत्रित होकर मार्सयागंड़ी नदी में गिर गई. घटना के बाद सशस्त्र पुलिस बल नेपाल आपदा प्रबंधन प्रशिक्षण विद्यालय के एसएसपी माधव पौडेल के नेतृत्व में 45 कर्मियों की एक टीम रेस्क्यू के लिए दुर्घटना स्थल पर पहुंची है.
बस गोरखपुर के धर्मशाला बाजार की शालिनी केसरवानी के नाम पर रजिस्टर है. बस का नंबर UP 53 FT 7623 बताया जा रहा है. फिलहाल घटना को लेकर अधिक जानकारी सामने नहीं आई है. घटना के विस्तृत जानकारी के लिए इंतजार किया जा रहा है. बता दें कि इसके पहले जुलाई 2024 में भी नेपाल में त्रिशूली नदी में दो बस से बह गई थी. इस घटना में 60 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी.