नीति आयोग की नई टीम घोषित, PM मोदी बने अध्यक्ष, बिहार से मंत्रियों को भी मिली जगह

मंगलवार को केंद्र सरकार ने नीति आयोग की नई टीम का गठन किया. इस नई टीम के अध्यक्ष की कमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संभालेंगे. उपाध्यक्ष इकोनॉमिस्ट सुमन बेरी बनाए गए हैं.

New Update
नीति आयोग की नई टीम

नीति आयोग की नई टीम घोषित

मंगलवार को केंद्र सरकार ने नीति आयोग की नई टीम का गठन किया. इस नई टीम के अध्यक्ष की कमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संभालेंगे. वहीं उपाध्यक्ष के तौर पर इकोनॉमिस्ट सुमन बेरी को जिम्मेदारी दी गई है. नीति आयोग के इस नई टीम में चार पूर्णकालिक सदस्य बनाए गए हैं. जिनमें साइंटिस्ट ‌वी के शाश्वत, एग्रीकल्चरल इकोनॉमिस्ट और प्रोफेसर रमेश चंद्र, चाइल्ड स्पेशलिस्ट डॉक्टर वी के पॉल और मैक्रो इकोनॉमिस्ट अरविंद विरमानी शामिल हैं.

नीति आयोग की नई टीम में एक्स ऑफिसो सदस्यों के तौर पर केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह, कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण शामिल हैं.

इनके साथ स्पेशल इनवाइटिंग सदस्यों के तौर पर केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी, स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा, भारी उद्योग मंत्री एचडी कुमार स्वामी और एमएसएमई मंत्री जीतन राम मांझी शामिल हैं. पंचायती राज मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ़ ललन सिंह, सामाजिक न्याय मंत्री वीरेंद्र कुमार, उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू, आदिवासी मामलों के मंत्री जुअल ओरम, महिला एवम बाल विकास मंत्री अन्नपूर्णा देवी, फूड प्रोसेसिंग मंत्री चिराग पासवान और राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार राव इंद्रजीत को भी स्पेशल इनवाइटिंग सदस्य में चुना गया है. 

नीति आयोग के नई टीम में एनडीए के सभी सहयोगी दलों को भी शामिल किया गया है. जनता दल सेक्युलर से एचडी कुमार स्वामी, जनता दल सेक्युलर के राजीव रंजन सिंह, तेलुगू दशम पार्टी के रम्मोहन नायडू और लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास से चिराग पासवान नीति आयोग के टीम में शामिल हैं.

इस नई टीम के गठन से जुड़ा नोटिफिकेशन मंगलवार के देर रात राष्ट्रपति भवन की ओर से जारी किया गया.

नेशनल इंस्टीट्यूट फॉर ट्रांसफॉर्मिंग इंडिया को नीति आयोग के नाम से जाना जाता है. यह भारत सरकार का एक थिंक टैंक है ,जो सरकार के कामों और नीतियों की जानकारी देता है. साल 2015 में 65 साल पुरानी योजना आयोग की जगह नीति आयोग का गठन किया गया था. योजना आयोग देश के विकास के लिए योजनाएं बनाने का काम करता था. नीति आयोग सरकार के लॉन्ग टर्म पॉलिसी और कार्यक्रमों के लिए रणनीति तैयार करता है, जिसके अध्यक्ष प्रधानमंत्री होते हैं.

NITI Aayog Niti Ayog new team chirag paswan in Niti Ayog team Bihar ministers in Niti Ayog team