बिहार में सरकारी शिक्षक ट्रांसफर की आस लगाए बैठे हैं. शिक्षकों के ट्रांसफर-पोस्टिंग पॉलिसी पर पिछले दिनों पटना हाईकोर्ट ने रोक लगा दी थी. मगर आज शिक्षकों के लिए बड़ी खबर सामने आई है. शिक्षा विभाग ने एक बार फिर ट्रांसफर-पोस्टिंग के लिए शिक्षकों से आवेदन लेने की प्रक्रिया शुरू करने की घोषणा की है. यह प्रक्रिया 1 दिसंबर से शुरू होगी, जो 15 दिसंबर तक चलेगी. शिक्षक 15 दिसंबर तक एप्लीकेशन ऑनलाइन मोड में डाल सकेंगे.
शिक्षा विभाग की ओर से पत्र जारी करते हुए कहा कि पुराने आवेदन को रिजेक्ट किया जाता है. जिन शिक्षकों ने आवेदन सबमिट दिया है, उनका आवेदन रद्द माना जाएगा. शिक्षकों का आवेदन नए प्रावधान के तहत लिया जाएगा.
शिक्षा विभाग ने पूर्व एसीएस केके पाठक के स्कूल टाइमिंग को भी बदला है. स्कूल अब सुबह 9:30 बजे से शाम 4:00 बजे तक चलेंगे. केके पाठक ने स्कूल सुबह 9:00 से 5:00 बजे तक चलाने की घोषणा की थी. विरोध के बाद इसे 4:30 बजे तक किया गया था. मौजूदा समय में केके पाठक के आदेश के अनुसार ही स्कूल की टाइमिंग थी. शिक्षा विभाग के बदले हुए समय का पालन 1 दिसंबर 2024 से लागू होगा.
सुबह 9:30 बजे से 10 बजे तक प्रार्थना होंगे. पहली पाली की घंटी 10 से 10:40 तक हो होगी. दूसरी घंटी 10:40 से 12:20 तक, तीसरी घंटी 11:20 से 12:00 तक होगी, 12:00 बजे से मिड डे मील टिफिन होगा. चौथी घंटी 12:40 से 1:20 तक होगी, पांचवी घंटी 1:20 से 2:00 तक, छठी घंटी 2:00 बजे से 2:40 तक, सातवीं घंटी 2:40 से 3:20 तक और आठवीं घंटी 3:20 से 4:00 बजे तक होगी.