मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में 19 दिसंबर को कैबिनेट की बैठक आयोजित होगी. पहले यह बैठक 20 दिसंबर को होने वाली थी, लेकिन मंत्रिमंडल सचिवालय की ओर से बुधवार को नया शेड्यूल जारी किया गया. नए शेड्यूल के मुताबिक कैबिनेट की बैठक में परिवर्तन किया गया है. विभाग की ओर से जानकारी दी गई कि 20 दिसंबर को होने वाली बैठक अब गुरुवार को शाम 5:00 बजे आयोजित होगी. इस बैठक की अध्यक्षता मुख्यमंत्री नीतीश कुमार करेंगे. जिसकी जानकारी सभी मंत्रियों के साथ-साथ सभी अधिकारियों को भी दे दी गई है.
बता दें कि इसके पहले 3 दिसंबर को सीएम ने कैबिनेट बैठक की थी. पिछली बैठक में कुल 33 एजेंडों पर मुहर लगी थी. बैठक में सरकार ने जमीन सर्वे के डेडलाइन को 6 महीने और बढ़ाया था. सेल्फ डिक्लेरेशन के लिए अलग से साठ दिन का समय दिया गया. इसमें रैयतो को दावा करने के लिए 60 दिन और दावे के निपटारे के लिए 60 दिन का समय मिलेगा.
इसके अलावा अरवल मंडल कारा के निर्माण के लिए 38 करोड़ 31 लाख 21 हजार रुपए की स्वीकृति मिली थी. दोन शाखा नहर के पुनर्स्थापना के लिए 7640.95 लाख रुपए की प्रशासनिक स्वीकृति बैठक में मिली थी. कैमूर जिले के करमचट इको टूरिज्म एंड एडवेंचर हब के विकास के लिए 49 करोड़ रुपए से अधिक की राशि मंजूर की गई थी.