बिहार के सरकारी स्कूलों में छठ पूजा की छुट्टियों को लेकर बीते कुछ दिनों से बवाल मचा हुआ था. शिक्षक संघ की ओर से लगातार शिक्षा विभाग और सीएम नीतीश कुमार से छठ की छुट्टी बढ़ाने की मांग उठ रही थी, जिसे अब स्वीकार कर लिया गया है. बिहार शिक्षा विभाग की ओर से बुधवार को एक नोटिस जारी कर शिक्षकों की छुट्टियों को बढ़ाने का फैसला सुनाया गया है. अब सरकारी स्कूलों में 6 नवंबर से 9 नवंबर तक छठ पूजा की छुट्टी घोषित की गई है. पहले यह छुट्टी 7 नवंबर से 9 नवंबर तक थी, जिसका शिक्षक संघ लगातार विरोध कर रहा था.
दरअसल 5 नवंबर से नहाय खाय के साथ छठ पूजा की शुरुआत हो रही है. नहाय खाय और खरना के दिन स्कूलों में छुट्टी नहीं होने के कारण छठ करने वाले शिक्षकों को परेशानी हो रही थी.
विभाग की ओर से छुट्टी बढ़ाने के निर्देश के बाद भी शिक्षक संगठनों ने कहा कि पहले बिहार के सरकारी स्कूलों में दीपावली से छठ तक लगातार छुट्टी का रिवाज था, जिसे अब हटा दिया गया है. शिक्षक संघ 31 अक्टूबर से 9 नवंबर तक लगातार छुट्टी की डिमांड कर रहा है. लेकिन सरकार ने सिर्फ एक दिन की छुट्टी बढ़ाई है. हालांकि 7 नवंबर से 9 नवंबर तक स्कूल बंद होने के बाद 11 नवंबर को स्कूल खुलेंगे. दरअसल 10 नवंबर को रविवार है.
इधर दीवाली और छठ को लेकर पटना समेत राज्यभर के पुलिसकर्मियों की छुट्टियों को सरकार ने रद्द कर दिया है. 29 अक्टूबर से 9 नवंबर तक पुलिसकर्मियों को कोई छुट्टी नहीं मिलेगी. बुधवार को पुलिस मुख्यालय में सभी जिलों के एसपी और एएसपी को इसके संबंध में आदेश जारी किया. त्योहार के दौरान विधि व्यवस्था और सुरक्षा व्यवस्था बरकरार रखने के लिए सरकार ने यह फैसला लिया है.