साल 2024 में देश में लोकसभा चुनाव होने हैं. उसके ठीक 1 साल बाद यानी 2025 में बिहार में विधानसभा चुनाव होने हैं. राज्य में राजनैतिक सरगर्मियां अभी से ज़ोरों पर है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish-Kumar) के नाम की चर्चा I.N.D.I.A गठबंधन के प्रधानमंत्री उम्मीदवार के लिए भी हो रही है.
ऐसे में कल बिहार में स्पेशल कैबिनेट की बैठक बुलाई गयी है. इस बैठक से पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राजद (RJD) सुप्रीमो लालू यादव (Lalu Yadav) से उनके आवास पर मुलाकात की है. बिहार में काफ़ी समय से कैबिनेट विस्तार (cabinate expansion) पर चर्चा हो रही है. कांग्रेस (Congress) और राजद के कुछ वरिष्ठ प्रतिनिधियों को मंत्रिमंडल में शामिल किया जा सकता है.
काफ़ी समय से कांग्रेस की ओर से कैबिनेट विस्तार की बात जा रही थी. अब देखना ये है कि कल स्पेशल कैबिनेट बैठक में क्या फ़ैसला लिया जाता है.