चुनाव नतीजों से निश्चिन्त नीतीश कुमार, योजनाओं का निरिक्षण करते दिखे सीएम

चुनावी नतीजें से निश्चित बिहार सीएम नीतीश कुमार प्रदेश के दौरे पर निकले हैं. शनिवार को सीएम अचानक ही पटना की सड़कों पर निकल गए, जिससे अधिकारियों के बीच हड़कंप मच गया.

New Update
निश्चिन्त सीएम नीतीश कुमार

निश्चिन्त सीएम नीतीश कुमार

बिहार विधानसभा की चारों सीट पर उपचुनाव के नतीजे जारी हो चुके हैं. सुबह 8:00 बजे से ही तरारी, रामगढ़, बेलागंज और इमामगंज सीट पर मतगणना शुरू हो गई थी, जिसके नतीजे 12:30 बजे तक साफ हो गए. उपचुनाव रिजल्ट में एनडीए गठबंधन ने जीत दर्ज की है. चुनावी नतीजें से निश्चित बिहार सीएम नीतीश कुमार प्रदेश के दौरे पर निकले हैं. शनिवार को सीएम अचानक ही पटना की सड़कों पर निकल गए, जिससे अधिकारियों के बीच हड़कंप मच गया.

सीएम ने पटना की सड़कों का जायजा लिया. इसके अलावा वह अभियंत्रण भवन पहुंचे और यहां निर्माण कार्य का जायजा लिया. इसके बाद बिहार स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय भवन निर्माण का भी सीम दौरा करने पहुंचे. बिहार स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय के निर्माण में अभी डेढ़ साल का समय लगेगा. इस भवन निर्माण के लिए 138.19 करोड़ रुपए स्वीकृत किए गए हैं. विश्वविद्यालय का कैंपस 5 एकड़ में फैला हुआ है. विश्वविद्यालय का उद्देश्य आधुनिक और भारतीय चिकित्सा प्रणालियों में उचित, व्यवस्थित और सम्मान निर्देश शिक्षण प्रशिक्षण और अनुसंधान करना है. 

मीठापुर में बन रहे बिहार स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय के मुख्य भवन में प्रशासनिक कार्यालय, वीआर सिमुलेशन लैब, कैंटीन, डिस्पेंसरी बनाई जाएगी. साथ ही परीक्षा और मूल्यांकन केंद्र, बहुउद्देशीय हाॅल, अतिथि गृह, कुलपति कक्ष और रजिस्ट्रार के लिए आवास होंगे. कैंपस के अंदर स्टाफ क्वार्टर भी बनाए जाएंगे.

Nitish Kumar News Bihar NEWS Bihar by election result