IGIMS में NMC ने बढाई 30 सीट, अब MBBS में 120 की जगह 150 सीटों पर होगा दाखिला

आईजीआईएमएस मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस कोर्स के सीटों में बढ़ोतरी हुई है. एनएमसी ने आईजीआईएमएस हॉस्पिटल में 30 सीटों को बढ़ाने की अनुमति दी है.

New Update
IGIMS में MBBS में बढ़ी 30 सीट

IGIMS में MBBS में बढ़ी 30 सीट

आईजीआईएमएस मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस कोर्स के सीटों में बढ़ोतरी हुई है. नेशनल मेडिकल कमिशन(एनएमसी) ने आईजीआईएमएस हॉस्पिटल में 30 सीटों को बढ़ाने की अनुमति दी है. सत्र 2024-25 में यहां 150 सीटों पर नामांकन लिया जाएगा. इसके पहले तक हर साल एमबीबीएस में 120 सीटों पर दाखिला लिया जाता था.

आइजीआइएमएस के मेडिकल सुपरीटेंडेंट डॉ मनीष मंडल ने बताया कि एमबीबीएस की सीटों को 150 करने के लिए एनएमसी को प्रस्ताव भेजा गया था. इस प्रस्ताव पर आयोग ने अपनी मंजूरी दी है.

इस प्रस्ताव पर मंजूरी के साथ राज्य के सरकारी मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस सीटों की संख्या 1,380 हो गई है. जिसमें सबसे ज्यादा सीट 200 पीएमसीएच के पास है. एनएमसीएच और आईजीआईएमएस में 150-150 सीट एमबीबीएस कोर्स के लिए है. राज्य के सबसे पुराने और प्रतिष्ठित मेडिकल कॉलेज पीएमसीएच की 200 सीटों पर नामांकन लेने की मान्यता को आयोग ने अभी बरकरार रखा है.

IGIMS MBBS Course seats increased patna news