आईजीआईएमएस मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस कोर्स के सीटों में बढ़ोतरी हुई है. नेशनल मेडिकल कमिशन(एनएमसी) ने आईजीआईएमएस हॉस्पिटल में 30 सीटों को बढ़ाने की अनुमति दी है. सत्र 2024-25 में यहां 150 सीटों पर नामांकन लिया जाएगा. इसके पहले तक हर साल एमबीबीएस में 120 सीटों पर दाखिला लिया जाता था.
आइजीआइएमएस के मेडिकल सुपरीटेंडेंट डॉ मनीष मंडल ने बताया कि एमबीबीएस की सीटों को 150 करने के लिए एनएमसी को प्रस्ताव भेजा गया था. इस प्रस्ताव पर आयोग ने अपनी मंजूरी दी है.
इस प्रस्ताव पर मंजूरी के साथ राज्य के सरकारी मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस सीटों की संख्या 1,380 हो गई है. जिसमें सबसे ज्यादा सीट 200 पीएमसीएच के पास है. एनएमसीएच और आईजीआईएमएस में 150-150 सीट एमबीबीएस कोर्स के लिए है. राज्य के सबसे पुराने और प्रतिष्ठित मेडिकल कॉलेज पीएमसीएच की 200 सीटों पर नामांकन लेने की मान्यता को आयोग ने अभी बरकरार रखा है.