70वीं बीपीएससी परीक्षा में नॉर्मलाइजेशन लागू नहीं होगा. बिहार लोक सेवा आयोग(बीपीएससी) ने इस परीक्षा में नॉर्मलाइजेशन लागू नहीं करने की बात कही है. बता दें कि राजधानी पटना में नॉर्मलाइजेशन के खिलाफ शुक्रवार को बीपीएससी ऑफिस के बाहर छात्रों का बड़े स्तर पर प्रदर्शन होने वाला है. हालांकि परीक्षा से पहले नॉर्मलाइजेशन को लेकर आयोग ने अपनी सफाई दे दी है. जिस कारण छात्रों के प्रदर्शन को वापस लेने की उम्मीद जताई जा रही है.
गुरुवार को एक अखबार से बातचीत करते हुए बीपीएससी के सचिव सत्य प्रकाश शर्मा ने कहा कि नॉर्मलाइजेशन इस परीक्षा में लागू नहीं होगा. इसे लेकर बस अफवाहें उड़ाई जा रही है, जिससे आयोग को बदनाम करने की कोशिश हो रही है. सचिव ने कहा कि विज्ञापन में हमने किसी भी बात का जिक्र नहीं किया है. आयोग ने कभी ने कहा कि नॉर्मलाइजेशन लागू करेंगे, तो आखिर इस बात पर स्पष्टीकरण क्यों देना है. परीक्षा में क्वेश्चन पेपर के चार सेट का इस्तेमाल किया जाएगा, सभी सेट अलग-अलग होंगे और इनके रंग भी अलग होंगे. हालांकि परीक्षा में किसी एक सेट का ही इस्तेमाल किया जाएगा.
दरअसल, कुछ महीने पहले बीपीएससी के अध्यक्ष परमार रवि मनु भाई ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा था कि 70वीं बीपीएससी पीटी परीक्षा में कुछ बदलाव होंगे. परीक्षा के परिणाम नॉर्मलाइजेशन के आधार पर जारी होंगे. इसी समय से नॉर्मलाइजेशन का विरोध छात्र कर रहे हैं. छात्रों के विरोध को राजद नेता तेजस्वी यादव का भी समर्थन मिला है.
13 दिसंबर को राज्य के विभिन्न 925 परीक्षा केंद्रों पर 70वीं बीपीएससी परीक्षा का प्रीलिम्स आयोजित होगा. इस परीक्षा के लिए 4 लाख 80 हजार अभ्यर्थियों ने फॉर्म भरा है.