झारखंड विधानसभा चुनाव में राजद 6 सीटों पर उम्मीदवार उतारेगी. पार्टी ने इसके लिए उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है. राजद द्वारा जारी सूची में देवघर से सुरेश पासवान, गोड्डा से संजय प्रसाद यादव, कोडरमा से सुभाष यादव, चतरा से रश्मि प्रसाद, विश्रामपुर से नरेश प्रसाद सिंह और हुसैनाबाद से संजय कुमार सिंह को टिकट दिया गया है.
राजद ने जेल में बंद सुभाष यादव को भी प्रत्याशी बनाया है. कुछ दिनों पहले ही ईडी ने सुभाष यादव को अवैध खनन मामले में गिरफ्तार किया था. वह फिलहाल बेउर जेल में बंद है और जेल से ही चुनाव लड़ेंगे.
झारखंड में राजद सीट शेयरिंग को लेकर खुश नहीं नजर आ रही थी, लेकिन आखिरकार राजद ने 6 सीटों पर संतोष कर लिया है. झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने बीते दिन कहा कि अब सब कुछ शांत हो चुका है. किसी भी तरह की कोई परेशानी नहीं है.
दरअसल सीएम हेमंत सोरेन और कांग्रेस प्रभारी गुलाम अहमद मीर ने पिछले हफ्ते संयुक्त कॉन्फ्रेंस कर झामुमो और कांग्रेस के बीच 70 सीटों पर चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया था. इस दौरान राजद नेता तेजस्वी यादव रांची में ही मौजूद थे. मगर उन्हें इस प्रेस कॉन्फ्रेंस ना तो बुलाया गया और ना ही उनके सीटों को लेकर कोई ऐलान हुआ. इससे राजद नेता काफी नाराज चल रहे थे. राजद ने बाद में 19 सीटों पर चुनाव लड़ने का ऐलान किया था. इसके बाद एक बार फिर रांची में सीएम आवास पर तेजस्वी यादव और हेमंत सोरेन के बीच बैठक हुई. जिसमें तेजस्वी यादव मान गए और इंडिया गठबंधन के बीच सब कुछ ठीक हो गया.