राजीव गांधी की पुण्य तिथि पर राहुल गांधी ने लिखा भावुक संदेश, कहा- पापा... आपके सपने, मेरे सपने...

आज राजीव गांधी की पूण्य तिथि पर पूरा देश उन्हें श्रधांजलि अर्पित कर रहा है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी, सोनिया गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे समेत कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता दिल्ली स्थित वीर भूमि में जाकर उनको पुष्पांजलि अर्पित की है.

New Update
राजीव गांधी की पुण्य तिथि

राजीव गांधी की पुण्य तिथि

देश के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की आज (21 मई) 33वीं पुण्य तिथि है. आज ही के दिन तमिलनाडु के श्रीपेरम्बदूर में साल 1981 में एक चुनावी रैली के दौरान आत्मघाती बम धमाके में उनकी मृत्यु हो गई थी. लिबरेशन टाइगर्स ऑफ तमिल ईलम (LTTE) की एक महिला भीड़ से निकल कर राजीव गाँधी के पास आई और उनके पैर छूने लगी. इसी दौरान उसने अपने कमर में बंधे बम का ट्रिगर दबा दिया. इस आत्मघाती बम धमाके में राजीव गांधी के साथ-साथ 18 अन्य लोगों की मौत हो गयी थी. 

Advertisment

आज राजीव गांधी (Rajiv Gandhi) की पूण्य तिथि पर पूरा देश उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कर रहा है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी, सोनिया गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे समेत कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता दिल्ली स्थित वीर भूमि में जाकर उनको पुष्पांजलि अर्पित किया है. 

राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने आज सोशल मीडिया एक्स पर पिता राजीव के साथ फोटो पोस्ट करते हुए लिखा  “पापा, आपके सपने, मेरे सपने, आपकी आकांक्षाएं, मेरी ज़िम्मेदारियां. आपकी यादें, आज और हमेशा, दिल में सदा.

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष खरगे ने पोस्ट किया “21वीं सदी के आधुनिक भारत के स्वप्नदृष्टा, भारतीय सूचना क्रांति के जनक, पंचायतीराज सशक्तिकरण के सूत्रधार, एवं शांति व सद्भाव के पुरोधा, पूर्व प्रधानमंत्री, भारत रत्न राजीव गाँधी जी के बलिदान दिवस पर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि. भारत को एक सुदृढ़ एवं सशक्त राष्ट्र बनाने में उनके उल्लेखनीय योगदान को सदैव याद किया जाएगा.”

Advertisment

वहीं इस मौके पर पीएम मोदी ने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए लिखा "हमारे पूर्व प्रधानमंत्री श्री राजीव गांधी जी की पुण्य तिथि पर उन्हें मेरी श्रद्धांजलि"

राजीव गांधी साल 1984 से 1989 तक भारत के प्रधानमंत्री रहे थे. इंदिरा गांधी की हत्या के बाद वे सबसे कम उम्र में (40 साल) देश के प्रधानमंत्री बने थे.

Rajiv Gandhi rahul gandhi