कर्नाटक में बिहार के 7 मजदूरों की मौत पर, मुख्यमंत्री राहत कोष से मृतक के परिजनों को 2-2 लाख रुपए देने की घोषणा

कर्नाटक में एक बड़े फूड प्रोसेसिंग मशीन के हिस्से के गिरने के बाद बिहार के सात मजदूरों की मौत हो गई. बिहार के सीएम ने मृतक मजदूरों के परिवार वालों को २-२ लाख रूपए मुख्यमंत्री राहत कोष से देने की घोषणा की है.

New Update
कर्नाटक में हादसा

कर्नाटक में बिहार के 7 मजदूरों की मौत

कर्नाटक में एक बड़े फूड प्रोसेसिंग मशीन के हिस्से के गिरने के बाद बिहार के सात मजदूरों की मौत हो गई. आलियाबाद में 100 टन मकई के अंदर दबने से बिहार के 7 मजदूरों के साथ यह दर्दनाक घटना हो गई.

दुर्घटना में बिहार के मृतक मजदूर के परिवारों को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तरफ से दो-दो लाख रुपए दिए जाने की घोषणा की गई है. मुख्यमंत्री कार्यालय ने मंगलवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर इस बात की जानकारी दी है.

सीएम कार्यालय का पत्र
सीएम कार्यालय का पत्र

मुख्यमंत्री ने इस घटना को दुखद बताया है, इसके साथ ही मृतकों के परिजनों के लिए इस दुख की घड़ी में धैर्य और शक्ति प्रदान करने की कामना की है.

सीएम नीतीश कुमार ने मुख्यमंत्री राहत कोष से मजदूरों के परिवार को अनुग्रह अनुदान देने की घोषणा की है. मृतकों के पार्थिक शरीर को उनके परिवारों तक पहुंचाने के लिए व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं.

karnataka nitishkumar death of 7 laborers from Bihar death Bihar