Onion Price: देश रो रहा है प्याज के आंसू, साल के अंत तक कीमतों में राहत नहीं

नवरात्र के बाद से प्याज के दाम बढ़ने से लोग परेशान हो रहे हैं. बिहार और झारखंड में भी प्याज लोगों को रुला रहा है. देश के अलग-अलग राज्यों में प्याज 70 से 80 रुपये प्रति किलो बिक रहा है.

New Update
प्याज़ की कीमतों में उछाल

प्याज़ की कीमतों में उछाल

देश भर में अब प्याज खरीदने में लोगों के आंसू निकलने वाले हैं. बिहार में भी प्याज के बढ़ते दामों का असर साफ तौर पर देखने को मिल रहा है. नवरात्रि के बाद से ही प्याज के दाम बढ़ने से लोग परेशान हो रहे हैं. 

बिहार के साथ-साथ पड़ोसी राज्य झारखंड में भी प्याज लोगों को रुला रहा है. गुरुवार को रांची में प्याज 50 किलो बिक रहा था. वही खुदरा बाजार में यह 60 किलो बिक रहा है.

दाम बढ़ने पर किसानों को फायदा

प्याज के दाम आने वाले दिनों में और भी बढ़ सकते हैं. थोक विक्रेताओं का कहना है कि डेढ़ से दो महीने में प्याज की कीमतें कम होती देखी जा सकती हैं. प्याज के इस तरह से दाम बढ़ने पर किसानों को फायदा तो होगा. लेकिन उपभोक्ता बढ़ते आसमान छू रहे दामों को लेकर परेशान होने वाले हैं.

इस बार प्याज की कीमतों में बढ़ोतरी फसल खराब होने की वजह से दर्ज की जा रही है. इसके साथ ही प्याज़ की खेती भी इस बार हर साल के मुकाबले कम हुई है.

पटना के मीठापुर में 25 किलो प्याज बेचने की शुरुआत

बिहार में प्याज की कीमतों से लोगों को उबारने के लिए भारतीय राष्ट्रीय उपभोक्ता सहकारी संघ ने राज्य में 25 किलो प्याज बेचने का निर्णय लिया है. 27 अक्टूबर से पटना के मीठापुर में 25 किलो प्याज बेचने की शुरुआत की जाएगी.  देश के अलग-अलग राज्यों में प्याज 70 से 80 रुपए किलो तक बिक रहा है. जो लगातार साल के अंत तक के जारी रहेगा. 

india news onion price hike