बिहार के आधे जिलों में धान खरीद शुरू, 45 लाख मीट्रिक टन का लक्ष्य

राज्य के 19 जिलों में धान खरीद आज से चालू हो गई है. बिहार सरकार 2024-25 में किसानों से 45 लाख मीट्रिक टन धान खरीदारी करेगी. सरकार किसानों से प्रति किलो 23 रुपए धान खरीदेगी.

New Update
धान खरीद शुरू

धान खरीद शुरू

बिहार में आज से आधे जिलों में सरकार ने धान की खरीदारी शुरू कर दी है. राज्य के 19 जिलों में धान खरीद 1 नवंबर से चालू हो गई है. बिहार सरकार 2024-25 में किसानों से 45 लाख मीट्रिक टन धान खरीदारी करेगी. आज से उतर बिहार के किसानों से धान खरीदारी की शुरुआत के बाद सीएम नीतीश कुमार ने राइस प्रोक्योरमेंट की समीक्षा की है. सीएम ने धान खरीद की अधिक प्रति में गड़बड़ करने वाले पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश भी दिए हैं.

किसानों के धान को चावल में बदलकर सरकार गरीबों के बीच 5 किलोग्राम चावल वितरित करेगी. हर जिले के लिए अलग-अलग टारगेट तैयार किया गया है. पैक्स और व्यापार मंडल को धान के एवज में एक नवंबर से 15 जून 2025 तक चावल उपलब्ध कराना है.

आज से अगले साल 15 फरवरी 2025 तक किसानों से धान खरीदारी की जाएगी. राज्य सरकार किसानों से धान 23 रुपए प्रति किलो रेट पर लेगी. यह रेट सामान्य ग्रेड के धान का तय किया गया है. सरकार अधिकप्राप्ति किए गए धान को प्रक्रिया कर वितरित करती है. राज्य में उसना चावल की डिमांड अधिक होने के कारण अब उसना मिल की संख्या भी बढ़ाई गई है. बिहार में कुल 360 उसना मिल मौजूद है.

बता दें कि राज्य के अन्य 19 जिलों(दक्षिण बिहार) में धान की खरीदारी 15 दिन बाद शुरू हो जाएगी. सरकार सिर्फ निबंधित किसान से धान की खरीदारी करेगी. किसी भी परिस्थिति में व्यापारी/बिचौलियों को खरीद में भागीदारी नहीं बनाया जाएगा.

Bihar NEWS Paddy purchase in Bihar