बिहार में एक और परीक्षा का पेपर रद्द हो गई है. रविवार(1 दिसंबर) को बिहार राज्य स्वास्थ्य समिति की ओर से आयोजित सामुदायिक स्वास्थ्य पदाधिकारी (सीएचओ) की परीक्षा आयोजित हुई थी, जिसे रद्द कर दिया गया है. सोमवार(2 दिसंबर) को होने वाली परीक्षा को भी समिति ने रद्द किया है. मिली जानकारी के मुताबिक परीक्षा की अगली तिथि की घोषणा बाद में की जाएगी. दरअसल इस परीक्षा में ऑनलाइन सेंटरों पर गड़बड़ी के कई सबूत मिल रहे थे, जिसकी वजह से परीक्षा को रद्द करने का फैसला लिया गया.
बिहार राज्य स्वास्थ्य समिति ने 4500 पदों पर सीएचओ की बहाली के लिए आवेदन निकाला था.
इस परीक्षा में पहले से कुछ सेंटर संदिग्ध माने जा रहे थे. वहां भी परीक्षा केंद्र बनाया गया था. रविवार को पटना पुलिस की टीम ने 12 ऑनलाइन केन्द्रों पर एकसाथ छापेमारी की थी. इसमें पुलिस ने एक दर्जन से ज्यादा लोगों को हिरासत में लिया है. वहीं दो केंद्र को सील भी कर दिया गया है. छापेमारी की खबर के बाद परीक्षा रद्द मानी जा रही थी, जिसकी आज घोषणा कर दी गई है.
पुलिस ने हिरासत में लिए लोगों से पूछताछ शुरू कर दी है. इसके अलावा केंद्रों से कई सामान भी पुलिस ने जब्त किए हैं और कई कागजात भी मिले हैं, जिनकी जांच हो रही है. बताया गया कि परीक्षा से दो दिन पहले सीएचओ बहाली से संबंधित ऑडियो व्हाट्सएप पर वायरल हो रहे थे. इसके संबंध में राज्य स्वास्थ्य समिति ने एसएसपी को पत्र लिखकर जांच के आदेश दिए थे.