पप्पू यादव को दो दर्जन से ज्यादा बार मिली जान से मारने की धमकी, पाकिस्तान से भी आया है कॉल

पप्पू यादव ने कहा कि अब तक उन्हें कुल 16 बार धमकियां मिल चुकी है, जिसमें कभी पाकिस्तान तो कभी मलेशिया तो कभी अन्य जगहों से फोन आए हैं. इन सबके पीछे कोई सिस्टम काम कर रहा है.

New Update
पप्पू यादव को मारने की धमकी

पप्पू यादव को मारने की धमकी

बिहार के पूर्णिया सांसद पप्पू यादव को पिछले कुछ दिनों से लगातार जान से मारने की धमकी मिल रही है. पप्पू यादव ने बताया कि उन्हें अब तक एक दर्जन से ज्यादा बार धमकियां मिली है. जिसकी जानकारी उन्होंने पुलिस के उच्च अधिकारियों को दी है. उन्होंने आशंका जाता है कि इन धमकियों के पीछे किसी तरह का सिस्टम काम कर रहा है.

पप्पू यादव ने खुद की जान को खतरा बताते हुए एक बार फिर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखा. बीते दिन उन्होंने अमित शाह को पत्र लिखते हुए फिर जेड प्लस सुरक्षा की मांग रखी. दरअसल पूर्णिया सांसद को पाकिस्तान से भी फोन आए हैं, जिसमें उन्हें और उनके बेटे को 24 दिसंबर से जान से मारने की धमकी दी गई. इसके अलावा व्हाट्सएप चैट में रॉकेट लांचर का फोटो उनका और उनके बेटे का भी फोटो लगाया भेजा गया है.

पप्पू यादव ने कहा कि जब किसी के परिवार पर आती है तो वह कैसे निश्चित बैठ सकता है. अब तक उन्हें कुल 16 बार धमकियां मिल चुकी है, जिसमें कभी पाकिस्तान तो कभी मलेशिया तो कभी अन्य जगहों से फोन आए हैं.

उन्होंने आगे कहा कि किसी माफिया या अपराधी की हिम्मत नहीं है कि वह उन्हें धमकी दे. इस घटना के पीछे निश्चित तौर पर सिस्टम की करतूत लग रही है. जिसकी जांच होनी चाहिए कि आखिर कौन लगातार धमकी दे रहा है. उन्होंने आगे कहा कि सरकार चाहती है कि उनकी हत्या हो, लेकिन वह डरने वाले नहीं है. वह लगातार काम कर रहे हैं. लेकिन अब उनके परिवार को धमकी दी जा रही है.

पप्पू यादव ने कहा कि आरएसएस के सुप्रीमो सुधीर चौधरी, कंगना रनौत और विधायकों को सुरक्षा दी जा रही है, लेकिन मेरे जान की कोई कीमत नहीं है. अगर मुझे कुछ हुआ तो इसकी जवाबदेही सरकार की होगी. पप्पू यादव के पूर्णिया कार्यालय अर्जुन भवन में सुरक्षा को बढ़ाते हुए लाई डिटेक्टर मशीन लगाई गई है. इसके साथ ही उनके साथ सुरक्षाकर्मी भी तैनात है. मगर पप्पू यादव मांग कर रहे हैं कि उन्हें जेड प्लस सुरक्षा मिले.

Purnia news pappu yadav news death threats to Pappu Yadav