पूर्णिया सांसद पप्पू यादव अपनी सुरक्षा को लेकर सीएम नीतीश कुमार से मिलना चाहते हैं, मगर सीएम उन्हें समय नहीं दे रहे हैं. दरअसल लॉरेंस बिश्नोई गैंग से पप्पू यादव को जान से मारने की धमकी मिली है, जिसके बाद उन्होंने जेड श्रेणी की सुरक्षा की मांग रखी है. इस सिलसिले में उन्होंने कहा कि मैंने अपनी सुरक्षा को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की कोशिश की, लेकिन वह मुझे समय नहीं दे रहे हैं. मैंने चीफ सेक्रेटरी और सीएम के निजी सचिव को फोन किया था. मैंने उनसे कहा कि सीएम से मिलना है, लेकिन कोई जवाब नहीं आया.
पुर्णिया सांसद ने आगे कहा कि मैं सुरक्षा को लेकर गृह मंत्री अमित शाह और राज्य सरकार से गुहार लगा चुका हूं. सत्ता से दूर रहने पर यही होता है, कोई आपको नहीं पूछता. हां श्रद्धांजलि देने जरूर आ जाएंगे. पप्पू यादव ने कहा कि मुझे जान से मारने की धमकियां मिल रही है, लेकिन कोई सुनने वाला नहीं. ऐसे कई लोगों को सुरक्षा दी गई है जिन्हें सुरक्षा की कुछ जरूरत नहीं है.
पिछले दिनों मुंबई में बाबा सिद्दीकी हत्याकांड पर पप्पू यादव लॉरेंस बिश्नोई गैंग के खिलाफ भड़क गए थे. उन्होंने खुलेआम लॉरेंस बिश्नोई गंगा को 24 घंटे के अन्दर खत्म करने की धमकी दे दी थी. इसके बाद बीते दिन उन्हें फ़ोन पर जान से मारने की धमकी दी गई.