पेरिस पैरालंपिक में धावक प्रीति पाल ने इतिहास रच दिया है. प्रीति पाल ने दो कांस्य पदक पर कब्जा जमाया है. पहले शुक्रवार को 100 मीटर दौड़ इवेंट में उन्होंने कांस्य पदक जीता. इसके बाद 200 मीटर की दौड़ में भी कांस्य पदक हासिल किया. ट्रैक एंड फील्ड स्पर्धा में दो पैरालंपिक मेडल जीतने वाली प्रीति पाल पहली भारतीय महिला बनी है.
प्रीती पाल ने फाइनल में 30.01 सेकंड में तीसरा स्थान हासिल किया. 200 मीटर दौड़ इवेंट में चीन की जिया झोउ ने गोल्ड और गुओ कियानकियान ने रजत पदक जीता.
पेरिस पैरालंपिक के चौथे दिन प्रीति पाल के अलावा निषाद कुमार ने भी रजत पदक हासिल किया. हाई जंप इवेंट में रविवार देर रात उन्होंने रजत पदक हासिल किया. 2.04 मीटर के सीजन बेस्ट जंप के साथ उन्होंने दूसरे स्थान पर कब्जा जमाया.
पेरिस पैरालंपिक में भारत ने अब तक का कुल 7 पदक जीते हैं. जिसमें शूटिंग में भारत ने चार पदक हासिल किए हैं. शूटिंग इवेंट में अवनी लेखरा ने एक गोल्ड पदक, मनीष नरवाल ने रजत पदक, मोना अग्रवाल और रुबीना फ्रांसिस ने एक-एक कांस्य पदक जीता है.