बिहार में ठंड ने दस्तक दे दी है. मौसम विभाग ने कोहरे का अलर्ट भी जारी किया है. ऐसे में ट्रेन और विमानों को भी कोहरे की चपेट से गुजरना होगा. कोहरे को ध्यान में रखते हुए पटना एयरपोर्ट ने विंटर शेड्यूल जारी किया है, जिसमें 20 फ्लाइट को बंद कर दिया गया है.
पटना के जयप्रकाश नारायण एयरपोर्ट ने 31 दिसंबर तक के लिए नया शेड्यूल जारी किया है. इसमें पटना से गुवाहाटी के बीच की फ्लाइट बंद हो गई है. 15 दिसंबर से पटना से भुवनेश्वर के लिए भी सीधी उड़ान नहीं होगी. 16 दिसंबर से इंडिगो की कोलकाता की सुबह और 15 दिसंबर से इंडिगो की रात की बेंगलुरु की फ्लाइट भी बंद हो जाएगी. जयपुर और गोवा के लिए भी पटना से उड़ने शामिल नहीं है.
स्पाइसजेट की पटना-दिल्ली की दोपहर की उड़ान भी 15 दिसंबर से बंद हो जाएगी. कोलकाता, हैदराबाद, बेंगलुरु, दिल्ली और मुंबई की कई विमान पर कोहरे के कारण रोक लग जाएगी. 15 दिसंबर से 4 जोड़ी अन्य फ्लाइट भी बंद हो जाएंगी. नए शेड्यूल में 35 जोड़ी विमान की आवाजाही 14 दिसंबर तक बंद रहेगी. इसके बाद 31 जोड़ी विमान ही रोजाना पटना आएंगे-जाएंगे.
नए शेड्यूल के मुताबिक पटना एयरपोर्ट पर पहली फ्लाइट सुबह 9:45 बजे आएगी, जबकि आखिरी फ्लाइट रात 11:45 बजे आएगी. पटना से चंडीगढ़ एयरपोर्ट के लिए फ्लाइट सेवा शुरू की जाएगी. चंडीगढ़ से पहले फ्लाइट सुबह 9:10 बजे आएगी और 9:45 बजे भुवनेश्वर जाएगी. यह दोनों उड़ने 14 दिसंबर तक के लिए ही होंगी. आखरी फ्लाइट बेंगलुरु एयरपोर्ट से पटना एयरपोर्ट पर रात 10:45 बजे आएगी और 11:25 बजे उड़ान भरेगी.
दरअसल सुबह और शाम में घने कोहरे के कारण विजिबिलिटी कम हो जाती है. जिस कारण विमान को लैंड कराने में परेशानी होती है. पटना एयरपोर्ट के रनवे पर कैटेगरी 1 के इंस्ट्रूमेंट लैंडिंग सिस्टम की क्षमता बेहद सीमित है. इसी कारण दिसंबर, जनवरी में पटना आने वाली फ्लाइट को डायवर्ट करने की कवायद शुरू होती है.