दिवाली से पहले पटना बना डेंगू हॉटस्पॉट, 24 घंटे में 71 नए मरीजों की पुष्टि

पिछले 24 घंटे में पटना में 71 नए डेंगू मरीजों की पुष्टि हुई है. इसके साथ ही राज्य में अब कुल डेंगू मरीजों की संख्या बढ़कर 7004 और पटना में 3468 हो चुकी है.

New Update
पटना बना डेंगू हॉटस्पॉट

पटना बना डेंगू हॉटस्पॉट

दिवाली के पहले बिहार में डेंगू का बड़ा विस्फोट हुआ है. मंगलवार को राजधानी पटना से लेकर अलग-अलग जिलों में कुल 163 डेंगू के नए मामले मिले हैं. इनमें एक बार फिर राजधानी पटना डेंगू मरीजों का हॉटस्पॉट रहा है. पिछले 24 घंटे में पटना में 71 नए डेंगू मरीजों की पुष्टि हुई है. इसके साथ ही राज्य में अब कुल डेंगू मरीजों की संख्या बढ़कर 7004 और पटना में 3468 हो चुकी है. डेंगू से मरने वालों की संख्या 15 पहुंच चुकी है. 

पिछले 24 घंटे में पटना का पाटलिपुत्र इलाका डेंगू मरीजों का हॉटस्पॉट बना, यहां 23 डेंगू मरीजों की पुष्टि हुई. इसके अलावा एनसीसी अंचल में 11, बांकीपुर में 5, अजीमाबाद में 6, कंकड़बाग में 5 और पटना सिटी में 3 मरीज मिले हैं. वही प्रखंड में फुलवारीशरीफ में तीन, मसौढ़ी, खुसरूपुर, दानापुर, संपतचक, पुनपुन और पटना सदर में एक-एक पीड़ित मिले हैं.

पटना के अलावा वैशाली में 11, पूर्णिया में 6, सीतामढ़ी में 6, मधुबनी में 4,‌ गया में 11, पूर्वी चंपारण में 5 और बेगूसराय में 9 डेंगू मरीजों की पुष्टि हुई है.

पटना में चिकनगुनिया मरीजों का भी आंकड़ा बीते दिन बढ़ गया. जिले में 7 नए चिकनगुनिया मरीजों की पहचान हुई है. अब कुल चिकनगुनिया पीड़ितों की संख्या बढ़कर 218 हो गई है.

patna news Dengue cases in Patna dengue cases in Bihar death by dengue fever