बिहार की राजधानी पटना के सिविल कोर्ट में एक ट्रांसफार्मर में बुधवार की दोपहर ब्लास्ट हो गया. इस ब्लास्ट में सिविल कोर्ट के एक वकील की मौत हो गई, वहीं कई वकील झुलस गए हैं.
दोपहर में अशोक राजपथ पर हुए इस ब्लास्ट के बाद काफी देर तक परिसर में हडकंप मचा रहा. मौके पर कई घंटे तक लोगों की भीड़ इकट्ठा रही. जिस ट्रांसफार्मर में ब्लास्ट हुआ, वह सिविल कोर्ट के मेन गेट पर लगा था.
मृतक के परिवार को 50 लाख मुआवजा देने की मांग
इस घटना में जिस वकील की मौत हुई है बताया जा रहा है कि वह दिव्यांग थे. वकील देवेंद्र प्रसाद की ट्रांसफार्मर में ब्लास्ट में मौत हो गई. खबरों के मुताबिक जब ब्लास्ट हुआ तब देवेंद्र प्रसाद ने भागने की कोशिश की, लेकिन दिव्यांग होने की वजह से वह दौड़ नहीं पाए और इस हादसे में अपनी जान गंवा दी. ट्रांसफार्मर में ब्लास्ट के बाद मौके पर पुलिस और आसपास के लोग मदद के लिए पहुंचे. मेडिकल टीम को भी मौके पर बुलाया गया और घायलों को तुरंत एंबुलेंस और गाड़ियों में बैठ कर PMCH इलाज के लिए भेजा गया है.
इधर इस पूरी घटना के बाद सिविल कोर्ट के परिसर में वकीलों ने साथी वकील का शव रख कर धरना शुरू कर दिया है. वकीलों की मांग है कि चीफ जस्टिस को घटनास्थल पर बुलाया जाए और मृतक के परिवार को 50 लाख का मुआवजा दिया जाए.
बताया जा रहा है कि इस घटना में सात लोग घायल है. घटना के बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची और ट्रांसफार्मर में लगी आग को बुझाया जा रहा है. पुलिस मौके पर मौजूद है और ट्रांसफार्मर में किस वजह से आग लगी है इसकी जांच की जा रही है.