Patna: बिहार बिजनेस कनेक्ट 2024 शुरू, देश-विदेश से आईं सैकड़ों कंपनियां

पटना में आज से दो दिवसीय बिहार बिजनेस कनेक्ट की शुरुआत हुई. ज्ञान भवन में ग्लोबल बिजनेस इन्वेस्टर्स समिट का शुभारंभ उद्योग विभाग के मंत्री नीतीश शर्मा ने किया.

New Update
बिजनेस कनेक्ट 2024 शुरू

बिजनेस कनेक्ट 2024 शुरू

राजधानी पटना में आज से दो दिवसीय बिहार बिजनेस कनेक्ट की शुरुआत हुई. ज्ञान भवन में ग्लोबल बिजनेस इन्वेस्टर्स समिट का शुभारंभ उद्योग विभाग के मंत्री नीतीश शर्मा ने किया. इस दौरान उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, विजय कुमार सिन्हा भी मौजूद रहें. समिट में देश-विदेश से बड़ी-बड़ी कंपनियों को बिहार में उद्यम लगाने का न्योता दिया गया है.

जानकारी के मुताबिक समिट में 815 कंपनियों के प्रतिनिधि शामिल हुए हैं. राज्य में 300 से ज्यादा कंपनी बिहार सरकार के साथ एमओयू साइन करने जा रही है. 2024 के सबमिट में एक लाख करोड़ के निवेश होने की संभावना है, जिसमें सीमेंट, फुटवियर, टेक, एथेनॉल समेत अन्य सेक्टर की कंपनियां शामिल है. वही इस बार बिहार सरकार स्टार्टअप पॉलिसी पर ज्यादा फोकस कर रही है.

समिट में शामिल होने पहुंचे डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने कहा कि हम लोग आगे बढ़ाने के लिए तैयार हैं. पहले हमें कुछ चीजों का एहसास नहीं था. हम लोग जनसंख्या में बांग्लादेश और इंडोनेशिया से आगे हैं. हमारे पास प्रतिभा है. यूपीएससी की परीक्षा में सबसे अधिक बिहार का बच्चा पास करता है. इस प्रतिभा का प्रयोग करना है. बिहार के बच्चे टॉप पर है.

उन्होंने आगे कहा कि पहले नेपाल से आने वाली बाढ़ हमें बर्बाद करके चली जाती थी. मात्र 2 लाख क्यूसेक पानी अगर नेपाल छोड़ता था, तो करीब 15 जिला डूब जाता था. लेकिन इस बार साढ़े 6 लाख क्यूसेक पानी नेपाल से छोड़ा गया. इसके बावजूद एक भी प्रखंड में बाढ़ का पानी पूरी तरह से नहीं भरा. जल्द ही हम पांच बड़े डैम बनने जा रहे हैं. ग्लोबल समिट के जरिए हम लोग कई क्षेत्रों में आगे जाना चाहते हैं. हमारे यहां मक्का सबसे ज्यादा होता है. निवेशकों से सम्राट चौधरी ने कहा कि हमें फूड प्रोसेसिंग यूनिट लगाने में आपका सहयोग चाहिए.

डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने कहा कि बिहार सरकार उद्योग में निवेश करने वालों के साथ पूरी तरह से खड़ी है. बिहार ज्ञान विज्ञान की धरती है. हम विकास के क्षेत्र में काफी आगे बढ़ रहे हैं. बिहार को केंद्र सरकार ने एक्सप्रेसवे की सौगात दी है. एथेनॉल के क्षेत्र में हमारा नाम पूरे देश में हो रहा है. हम क्राइम कंट्रोल पर भी काम कर रहे हैं. डेढ़ दशकों से दहाई अंक में हम विकास कर सकते हैं. यहां निवेशकों के लिए कई पॉलिसी बनी है.

बता दें कि पिछले साल बिहार बिजनेस कनेक्ट 2023 में अंबानी, अडानी, गोदरेज सहित करीब 300 बड़ी कंपनियां शामिल हुई थी. जिनके साथ 50,530 करोड़ रुपए के एमओयू पर बिहार सरकार ने हस्ताक्षर किया था. हालांकि 1 साल बाद भी मात्र तीन कंपनियों का प्रोजेक्ट राज्य में शुरू हुआ है.

Bihar Business connect 2024 patna news