पटना: ठंड में भी BPSC अभ्यर्थियों का धरना जारी, भूख हड़ताल की चेतावनी

70वीं बीपीएससी परीक्षा को रद्द कराने के लिए पटना के गर्दनीबाग धरनास्थल पर हजारों की संख्या में अभ्यर्थी ठंड के बीच भी डटे हुए हैं. अभ्यर्थियों ने भूख हड़ताल करने की चेतावनी दी है.

New Update
BPSC अभ्यर्थियों का धरना

BPSC अभ्यर्थियों का धरना

70वीं बीपीएससी पीटी परीक्षा को रद्द कराने के लिए बीते कई दिनों से अभ्यर्थी पटना में प्रदर्शन कर रहे हैं. कथित पेपर लीक पर मचा यह बवाल अब भी थमने का नाम नहीं ले रहा है. परीक्षा को रद्द कराने के लिए पटना के गर्दनीबाग धरनास्थल पर हजारों की संख्या में अभ्यर्थी ठंड के बीच भी डटे हुए हैं. ठिठुरती रात में यह अभ्यर्थी मात्र कंबल के सहारे धरनास्थल पर सोए रहते हैं.

अभ्यर्थियों की मांग है कि आयोग पूरी पीटी परीक्षा को रद्द करें और जब तक यह मांग पूरी नहीं होगी, तब तक प्रदर्शन जारी रहेगा.

बीपीएससी अभ्यर्थियों ने यहां बीपीएससी अध्यक्ष के इस्तीफे की भी मांग की है. बुधवार की शाम सैंडिस कंपाउंड में अभ्यर्थियों ने कैंडल मार्च निकाला था, जिसे शिक्षा सत्याग्रह का नाम दिया था. प्रदर्शनकारियों ने कहा कि यह प्रोटेस्ट नहीं रिक्वेस्ट, विवाद नहीं संवाद, व्यवधान नहीं समाधान के लिए है.

प्रदर्शनकारी अभ्यर्थियों ने कहा कि बापू परीक्षा केंद्र की घटना से यह बात सामने आई है कि परीक्षा पारदर्शिता पूर्ण तरीके से नहीं आयोजित की गई. बापू परीक्षा केंद्र में 12 हजार अभ्यर्थियों की परीक्षा रद्द कर दी गई है. अभ्यर्थियों ने एकसाथ पूरे राज्य की परीक्षा स्थगित करने की मांग रखी है और मांगों को लेकर भूख हड़ताल करने की चेतावनी दी है.

BPSC candidates protest in Patna 70th BPSC PT exam cancelled patna news