नए साल के जश्न की तैयारी मैं लगे लोग इस खबर को जरुर पढ़ ले. नए साल को लेकर राजधानी पटना में पुलिस प्रशासन ने कड़ी सुरक्षा तैयार की है. 31 दिसंबर की रात और 1 जनवरी को दिन भर सड़क से लेकर होटल तक पुलिस सुरक्षा बढ़ाई गई है. डीएम डॉक्टर चंद्रशेखर सिंह और एसएसपी राजीव मिश्रा ने सभी प्रतिनियुक्ति अधिकारियों को शहर में विधि व्यवस्था कायम रखने का निर्देश दिया है.
पटना ट्रैफिक एसपी को चिड़िया घर, इको पार्क, गांधी मैदान, कुम्हरार पार्क, पटना जंक्शन स्थित महावीर मंदिर, इस्कॉन मंदिर, पंचमुखी हनुमान मंदिर, पटनदेवी मंदिर और अन्य महत्वपूर्ण जगहों के आसपास पार्किंग के लिए चिन्हित जगहों पर जवानों की तैनाती का निर्देश दिया है.
इस दौरान शहर में पैदल आने-जाने वालों की भी संख्या अधिक रहेगी. इसके लिए बैरिकेडिंग, अतिक्रमण हटाने और साफ-सफाई कराने के लिए कहा गया है. नए साल पर गांधी सेतु और जेपी सेतु दियारा में भी लोग पहुंचते हैं. 31 दिसंबर और 1 जनवरी को दो दिनों के लिए गंगा में निजी नावों के परिचालन पर रोक लगाई गई है. दानापुर से पटना सिटी तक में 100 से अधिक जगहों पर मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस अधिकारियों और जवानों को तैनात किया जाएगा. इसके अतिरिक्त 5000 जवानों को शहर में तैनात किया जाएगा. इसमें अत्यधिक भीड़ वाले जगह पर स्थानीय थाने की पुलिस के साथ अतिरिक्त बलों के तैनाती रहेगी. विशेषकर पिकनिक स्पॉट पर पुलिस निगरानी के निर्देश दिए गए हैं.
वहीं नए साल के जश्न में शराब के नशे में हुड़दंग मचाने वाले लोगों के खिलाफ पुलिस कड़ी कार्रवाई करेगी. पटना पुलिस बाइकर्स और नशेड़ियों से निपटने के लिए पूरी तैयार है. उत्पाद विभाग की टीम भी नशे का धंधा करने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई के लिए तैयार बैठी है.