राजधानी पटना में शुक्रवार से सीआरडी पुस्तक मेला शुरू होने जा रहा है. गांधी मैदान में इसके लिए भव्य पंडाल को तैयार कर लिया गया है. अब बस यहां कल से साहित्य प्रेमियों का आगमन शुरू होगा.
गांधी मैदान में कोलकाता से आए 100 से भी ज्यादा कलाकर्मियों ने पंडाल को तैयार किया है, जिसमें अलग-अलग कार्यक्रमों के लिए कई स्टेज बनाए गए हैं. साथ ही 100 से भी ज्यादा की संख्या में बुक स्टॉल लगाए गए है. पुस्तक मेले का उद्घाटन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के हाथों 6 दिसंबर दोपहर 3:00 बजे होगा, जिसमें उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल होंगे.
पटना पुस्तक मेला में 6 और 10 नंबर गेट से लोग एंट्री कर सकते हैं. वहीं मुख्य मेले में एंट्री के लिए तीन गेट बनाए गए हैं, तीनों गेट पर टिकट काउंटर भी बनाया गया है. तीनों गेट का नाम पटना के मोहल्ले के नाम पर रखा गया है, जिसमें अशोक राजपथ, बोरिंग रोड और फ्रेजर रोड के गेट है. प्रशासनिक भवन राजेंद्र नगर के नाम से जाना जाएगा. श्रीकृष्णा पुरी और पाटलिपुत्र कॉलोनी के नाम से मंच बनाए गए हैं. कला मुआयना कंकड़बाग, सिनेमा उनेमा बाकरगंज, हरियाली रंगोत्सव कुर्जी के नाम से जाना जाएगा. फूड कोर्ट और अन्य ब्लॉक को मारुफ गंज, राजा बाजार, खगौल, अनीसाबाद और अदालतगंज के नाम पर रखा गया है.
किताबों के साथ-साथ यहां कई और आकर्षण भी मिलेंगे. इसमें सिनेमा-उनेमा, कला दीर्घा, जन संवाद, नुक्कड़ नाटक, कलम, कविताएं, किस्सागो, ओपन माइक, बच्चे जैसे कथा कहानी, स्कूल उत्सव और संगीत जैसे कार्यक्रम शामिल है.
सीआरडी पुस्तक मेला 6 से 17 दिसंबर तक गांधी मैदान में लगेगा. जिसमें साहित्यकार, लेखक, कवि, पत्रकार, फिल्म अभिनेता भी भाग लेंगे. इस बार का पुस्तक मेला पद्मभूषण से सम्मानित गायिका शारदा सिन्हा और पद्मश्री लेखिका उषा किरण खां को समर्पित है. वहीं मेले का थीम ‘पेड़, पानी, जिंदगी, पर्यावरण बदलो अभी’ है.