बिहार की राजधानी पटना में बिहार बिजनेस कनेक्ट 2024 ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन होगा. यह समिट 19 और 20 दिसंबर को पटना के ज्ञान भवन में आयोजित होगा, जिसके लिए तैयार किया पूरी हो चुकी है. समिट को बिहार सरकार के उद्योग विभाग द्वारा आयोजित कराया जा रहा है. जिसका मकसद राज्य में उद्योग और व्यापार को बढ़ावा देना है.
बिहार सरकार निवेशकों को आकर्षित करने के लिए कई तरह की योजनाएं ला रही है. समिट से पहले कर्टन रेजर कार्यक्रम का आयोजन हुआ. कार्यक्रम में बताया गया कि समिट में क्या-क्या होगा, कौन-कौन से लोग आएंगे और इससे बिहार को क्या फायदा होने वाला है. ज्ञान भवन के समिट में देश-विदेश के निवेशक पहुंचेंगे, जिससे बिहार में निवेश के नए रास्ते खुलेंगे और राज्य की अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी. समिट में तमाम क्षेत्रों की कंपनियों के लगभग 80 प्रमुख भाग ले सकते हैं.
बीते साल भी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन हुआ था, जिसमें देश-विदेश के 600 से अधिक उद्यमियों ने हिस्सा लिया था. बीते वर्ष के कार्यक्रम में अडानी ग्रुप से प्रणव अडानी, आईओसीएल की शुक्ला मिस्त्री, नाहर ग्रुप का इंडस्ट्रीज के कमल ओसवाल, हाई स्पीड कमर्शियल वेंचर्स के तुषार जैन सहित सैकड़ो उद्योगपति हिस्सा लेने आए थे. बीते वर्ष दो दिवसीय समिट में कुल 50 हजार 530 करोड़ रुपए निवेश के 278 प्रस्ताव पर एमओयू साइन किया गया था.