रविवार की आधी रात पटना में आगलगी की एक बड़ी घटना हुई है. राजधानी पटना के फतुहा थाना क्षेत्र के फतुहा इंडस्ट्रियल एरिया में बीती रात एक फैक्ट्री में भीषण आग लग गई, जिसे बुझाने में दमकल की करीब दो दर्जन गाड़ियों को मशक्कत करनी पड़ी.
रविवार को फतुहा में एक प्लास्टिक पाइप फैक्ट्री में रात करीब 12:00 बजे अचानक ही भीषण आग लग गई. आग लगने से फैक्ट्री में अफरा-तफरी का माहौल हो गया. दूर से ही लोगों को फैक्ट्री से आग की ऊंची-ऊंची लपटे नजर आ रही थी. स्थानीय लोगों ने तुरंत ही फोन कर पुलिस और फायर ब्रिगेड को घटना की जानकारी दी. इसके बाद कई फायर स्टेशनों से डेढ़ दर्जन के करीब दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची. दमकल गाड़ियों के आने का सिलसिला रात 3 बजे तक चला. दमकल की टीम ने पाइप फैक्ट्री में लगी इस भीषण आग पर सात घंटे मशक्कत के बाद काबू कर लिया.
आग से करीब दो करोड़ रुपये की संपत्ति का नुकसान
बताया जा रहा है की फैक्ट्री में लगी आग से करीब 2 करोड़ रुपए की संपत्ति का नुकसान हुआ है. आग लगने की वजहों का अभी तक कोई स्पष्ट कारण सामने नहीं आ पाया है. लेकिन बताया जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट की वजह से ही फैक्ट्री में आग लगी होगी. वही कुछ लोगों का यह भी कहना है कि फैक्ट्री में लोग लकड़ी जला कर सेक रहे थे जिससे आग लग गई.
दमकल कर्मी ने बताया कि प्लास्टिक मटेरियल होने की वजह से फैक्ट्री में आग बेकाबू होती चली गई. प्लास्टिक की वजह से आग ने विकराल रूप ले लिया और उसे पर काबू पाना मुश्किल होता चला गया. हालांकि बाद में पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम ने आग को पूरी तरह से बुझा दिया.
मालूम हो कि जिस जगह पर आग लगी थी उससे कुछ दूर पर ही भारत पेट्रोलियम का गैस प्लांट भी मौजूद है. जिसकी वजह से पुलिस और दमकल विभाग दोनों ही जल्द से जल्द आग पर काबू पाना चाहती थी. अगर आग की एक भी चिंगारी गैस प्लांट तक पहुंच जाती तो एक भयंकर हादसा फतुहा शहर में हो सकता था.
आग बुझने के बाद पुलिस पाइप फैक्ट्री में आग लगने के कारणों की तहकीकात कर रही है.