पटना में मेट्रो दौड़ने का इंतजार बेसब्री से हो रहा है. इसे लेकर बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने कहा था कि 15 अगस्त 2025 से मेट्रो परिचालन पटना में शुरू हो जाएगा. इस प्रोजेक्ट को पूरा करने के लिए तेजी से काम हो रहा है. पटना मेट्रो के निर्माण की जानकारी आय दिन नीतीश सरकार के मंत्री लेते रहते हैं, जिस कड़ी में भाजपा नेता और नीतीश कैबिनेट के मंत्री नितिन नवीन ने भी मेट्रो का ताजा अपडेट साझा किया. मंत्री नितिन नवीन ने कहा कि 15 अगस्त से पहले ही पटना में मेट्रो परिचालन शुरू हो जाएगा.
उन्होंने कहा कि मेट्रो का निर्माण कार्य युद्ध स्तर पर जारी है. समय-समय पर हम इसकी समीक्षा कर रहे हैं. 15 अगस्त से पहले मेट्रो का परिचालन शुरू कर दिया जाएगा. प्रायोरिटी कॉरिडोर जो तय किया गया है वहां के काम को अंतिम रूप दिया जा रहा है. मलाही पकड़ी से आईएसबीटी तक सबसे पहले मेट्रो परिचालन शुरू होगा. इससे पटना वासियों को यात्रा करने में काफी सहूलियत होगी.
मालूम हो कि पटना के मलाही पकड़ी से आईएसबीटी तक पहले फेज के मेट्रो निर्माण का कार्य चल रहा है. इसके बाद तख्त हरमंदिर साहिब गुरुद्वारा से पटना एयरपोर्ट और पटना जंक्शन को जोड़ा जाएगा. राज्य सरकार और दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन मिलकर पटना मेट्रो निर्माण को तेजी से पूरा करा रही है. नीतीश कैबिनेट ने इसके लिए 115 करोड़ रुपए स्वीकृत किए थे.