बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में एनडीए की बड़ी बैठक खत्म हो गई है. सीएम आवास पर आयोजित इस बैठक के दौरान पटना में सियासी हलचल हर तरफ मची हुई थी. अब बैठक खत्म होने के बाद जदयू एमएलसी ने बताया कि बैठक के अंदर क्या-क्या हुआ. जदयू एमएलसी नीरज कुमार ने बताया दिया कि एनडीए के तमाम नेताओं के एकत्रित होने के पीछे की वजह आखिर क्या थी. उन्होंने कहा कि इस बैठक में एनडीए के सभी दल के नेताओं ने एक संकल्प लिया है कि हम सब एनडीए एकजुट हैं और अपनी पहचान हम एनडीए के रूप में रखेंगे. उन्होंने कहा कि एनडीए के घटक दल के सम्मानित नेतागण, प्रदेश अध्यक्ष, कुछ पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष की उपस्थिति में सीएम सहित दल के कई नेताओं ने बैठक को संबोधित किया.
नीरज कुमार ने आगे कहा कि कार्यकर्ताओं को एनडीए संदेश दे रहा है कि अब जदयू, बीजेपी, लोजपा(आर), हम या रालोमो नहीं बल्कि सब एनडीए है.
इस बैठक में यह फैसला लिया गया है कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में 2025 विधानसभा चुनाव में एनडीए 220 से अधिक सीटों पर जीत दर्ज करेगी. इसके लिए पंचायत स्तर तक एनडीए नेताओं, कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित होगी. लोगों को बिहार सरकार की उपलब्धियां और केंद्र सरकार से विशेष सहायता राशि मिल रही है, इसकी जानकारी दी जाएगी. राज्य की जो विकास यात्रा है उसे लोगों तक पहुंचाना होगा. जो नए लोग हैं, उनको बिहार के प्रगति के बारे में बताना होगा. बिहार की स्थिति पहले क्या थी यह याद दिलाना होगा. पहले बिहार कहां था और अब कहां पहुंचा है.