Patna News: 9 सितंबर को पटना में नहीं चलेंगे ऑटो, ट्रेड यूनियनों ने बुलाई हड़ताल

Patna News: 9 सितंबर को पटना में एक दिवसीय सांकेतिक हड़ताल घोषित की गई है. जिले के सभी ट्रेड यूनियन ऑटो और ई-रिक्शा चालकों की बैठक में यह फैलसा लिया गया.

New Update
पटना में नहीं चलेंगे ऑटो

पटना में नहीं चलेंगे ऑटो

अगले महीने राजस्थानी पटना में एक दिवसीय ऑटो स्ट्राइक होने वाली है. रविवार को पटना के दरोगाराय पथ में जिले के सभी ट्रेड यूनियन ऑटो और ई-रिक्शा चालकों की बैठक हुई. जिसमें पटना सहित राज्य के प्रमुख जिलों में ऑटो और ई-रिक्शा के परिचालन के लिए कलर कोडिंग रूट के आधार पर परिचालन को वापस से लेने के लिए हड़ताल का फैसला लिया गया.

 9 सितंबर को पटना में एक दिवसीय सांकेतिक हड़ताल घोषित की गई है. बैठक में यह फैसला लिया गया कि अगर ऑटो चालकों से परिवहन विभाग द्वारा रूट पर चलने का आदेश वापस नहीं लिया गया तो हड़ताल अनिश्चितकालीन हो सकता है.

मालूम हो कि राजधानी में ऑटो और ई-रिक्शा चालकों के सभी रूट को जोन में बांटा जाएगा. हर एक जोन के लिए अलग-अलग कलर कोड निश्चित होगा. संबंधित निकायों के समन्वय से ऑटो रिक्शा और ई-रिक्शा के पार्किंग के लिए स्थान चिन्हित होंगे. सड़कों की वाहन क्षमता के अनुसार ही ऑटो रिक्शा और ई-रिक्शा का निबंध होगा. रिजर्व ऑटो और ई-रिक्शा पर अलग कलर कोड का स्टीकर या पेंट होगा. हर रोड पर ऑटो और ई-रिक्शा का संख्या तय होगा. कोई चालक रूट ना बदले इसके लिए हर ऑटो और ई-रिक्शा पर एक यूनिक नंबर होगा. इन सभी नए नियमों से पटना में जाम से निजात मिलने की संभावना जताई जा रही है.

auto strike patna patna news