Patna News: राजधानी में अपराध बेकाबू, BJP नेता अजय शाह की दुकान के अंदर गोली मारकर हत्या

Patna News: पटना में एक भाजपा नेता को बेखौफ अपराधियों ने गोलियों से भून दिया. आलमगंज थाना क्षेत्र में भाजपा नेता अजय शाह की उनके दुकान में घुसकर हत्या कर दी गई.

New Update
BJP नेता अजय शाह की हत्या

BJP नेता अजय शाह की हत्या

बिहार में अपराध का ग्राफ हर नए दिन के साथ बढ़ता जा रहा है. इस आपराधिक घटनाओं से राजधानी पटना भी अछूती नहीं रही है. बीती रात राजधानी में अपराधियों ने एक बड़ी घटना को अंजाम दिया है. पटना में एक भाजपा नेता को बेखौफ अपराधियों ने गोलियों से भून दिया. आलमगंज थाना क्षेत्र में भाजपा नेता अजय शाह की उनके दुकान में घुसकर हत्या कर दी गई. इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है.

बताया जा रहा है कि बजरंगपुरी नहर के पास मंगलवार की रात करीब 10:00 बजे भाजपा नेता अपने डेयरी बूथ दुकान में थे, जिस दौरान दो की संख्या में अपराधियों ने उनपर गोली चला दी. खबरों के मुताबिक इस दौरान भाजपा नेता की अपराधियों के से बहस भी हुई थी. इसके बाद अपराधियों ने दुकान में तोड़फोड़ की और फायरिंग कर भाजपा नेता को मौत के घाट उतार दिया. गोलियों की आवाज से इलाके में सनसनी फैल गई. मौके पर मौजूद लोगों ने अजय शाह को एनएमसीएच में भर्ती कराया. लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस महकमे में भी हड़कंप मच गया.

घटनास्थल पर पटना सिटी के सहायक पुलिस अधीक्षक और फोरेंसिक विभाग टीम पहुंची. पुलिस ने आरोपियों तक पहुंचाने के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगालने की प्रक्रिया शुरू की है. साथ ही वहां मौजूद लोगों से भी जानकारी जुटाई जा रही है. फिलहाल इस हत्याकांड में किसी की संलिप्तता सामने नहीं आई है. मगर खबर है कि अजय शाह का भाई से जमीन विवाद चल रहा था. 

इस बड़ी घटना के बाद पटना पुलिस पर सुगम कानून व्यवस्था लागू करने के लिए बड़ी जिम्मेदारी होगी. इस तरह के हत्याकांड और सनसनीखेज वारदातों से आम जनता का पुलिस प्रशासन से भरोसा उठता जा रहा है.

patna cirme news BJP leader Ajay Shah shot patna news