Patna News: पटना में यूथ कांग्रेस पर लाठीचार्ज, विधानसभा घेराव के दौरान पुलिस से झड़प

Patna News: बुधवार को बिहार विधानसभा घेराव करने पहुंचे कांग्रेस के यूथ कार्यकर्ताओं पर पुलिस की लाठियां बरसी. लाठीचार्ज में दोनों ओर से कई लोग घायल बताए जा रहे हैं.

New Update
यूथ कांग्रेस पर लाठीचार्ज

यूथ कांग्रेस पर लाठीचार्ज

बुधवार को बिहार विधानसभा घेराव करने पहुंचे कांग्रेस के यूथ कार्यकर्ताओं पर पुलिस की लाठियां बरसी. पटना में पुलिस ने युद्ध कांग्रेस के कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने जमकर लाठीचार्ज किया. जिसमें दोनों ओर से कई लोग घायल बताए जा रहे हैं. इस लाठीचार्ज में यूथ कांग्रेस अध्यक्ष श्रीनिवास सुमित प्रदेश युवा कार्यकर्ताओं तक को चोट आई है.

नीट पेपर लीक मामले पर यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ता पटना में आक्रोश जताने निकले थे. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने एनडीए सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की. यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ता पटना में विधानसभा घेराव के लिए जा रहे थे. इस दौरान बोरिंग रोड चौराहा पर पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को रोकने की कोशिश की. लेकिन थोड़ी ही देर में हालात बेकाबू हो गए. जिसमें पुलिस और कांग्रेस यूथ के कार्यकर्ता आमने-सामने आ गए. इसके बाद पुलिस ने लाठीचार्ज का आदेश दिया. जिससे प्रदर्शनकारी तितर-बितर हो गए.

दरअसल बिहार विधानसभा का मानसून सत्र चल रहा है. इसी दौरान यह सभी छात्रों की मांग को लेकर विधानसभा घेराव के लिए निकले थे.

lathicharge in Patna lathicharge on IYC patna news