सोमवार को देशभर में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की धूम देखी गई. देशभर के मंदिरों में जन्माष्टमी की पूजा के लिए भक्तों की लंबी भीड़ रही, जिसमें खासकर इस्कॉन मंदिरों में श्रद्धालुओं का जुटान हुआ. पटना के भी इस्कॉन मंदिर में जन्माष्टमी के मौके पर भारी भीड़ रही. लेकिन पटना में भीड़ बेकाबू हो गई जिसे काबू में करने के लिए पुलिस को बल प्रयोग करना पड़ा.
दरअसल पटना इस्कॉन मंदिर में जन्माष्टमी के मौके पर भीड़ अनियंत्रित हो गई. जिसे नियंत्रण बनाने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा. इसमें कई श्रद्धालुओं को छोटे लगी है. खबर के मुताबिक जन्माष्टमी के अवसर मंदिर के बाहर भारी भीड़ से भगदड़ जैसे हालात मच गए थे, जिसे काबू में करने के लिए लाठीचार्ज का आदेश दिया गया.
पटना एसएसपी राजीव मिश्रा के मुताबिक इस लाठीचार्ज में कुछ श्रद्धालुओं को मामूली चोट आई है. लाइन में लगे श्रद्धालु एक दूसरे से आगे निकलने की कोशिश कर रहे थे. लेकिन सुरक्षाकर्मियों ने इस धक्का-मुक्की को तुरंत नियंत्रित कर लिया. मौके पर बड़ी संख्या में महिला सुरक्षाकर्मियों को भी तैनातीत किया गया था.
श्रद्धालुओं ने बताया कि इस्कॉन मंदिर के बाहर शाम होते ही लोग जुटने लगे. देखते ही देखते भीड़ बेकाबू हो गई. निर्धारित समय पर मंदिर का गेट खुलते ही भीड़ मंदिर के अंदर जाने के लिए एक-दूसरे को चोटिल कर आगे बढ़ने लगी.
बता दें कि पिछले दिन जहानाबाद में शिव मंदिर के परिसर में भगदड़ मच गई थी. जिसमें 7 श्रद्धालुओं की मौत हो गई थी, वहीं 22 लोग घायल हो गए थे. इस घटना के बाद लोगों ने पुलिस पर भीड़ का नियंत्रण सही तरीके से ना करने का आरोप लगाया था.