Patna News: पटना में पंजाब नेशनल बैंक में दिनदहाड़े डकैती, बंदूक की नोक पर लोगों को बनाया बंधक

Patna News: पटना के दुल्हिन बाजार थाना क्षेत्र के जमुई कोरिया गांव में दिनदहाड़े पंजाब नेशनल बैंक की शाखा में घुसकर अपराधियों ने लूट को अंजाम दिया. हथियार के बल पर बैंक से 21 लाख रुपए लूट लिए गए.

New Update
पंजाब नेशनल बैंक में दिनदहाड़े डकैती

पंजाब नेशनल बैंक में दिनदहाड़े डकैती

बिहार में बेखौफ अपराधियों ने एक बार फिर बैंक को अपने निशाने पर लिया है. राजधानी पटना में अपराधियों ने एक बैंक में बड़ी लूट की घटना को अंजाम दिया. पटना के दुल्हिन बाजार थाना क्षेत्र के जमुई कोरिया गांव में दिनदहाड़े पंजाब नेशनल बैंक की शाखा में घुसकर अपराधियों ने लूट को अंजाम दिया. हथियार के बल पर बैंक के सभी कर्मियों और ग्राहकों को बंधक बनाया गया और 21 लाख रुपए लूट लिए गए. खबरों के मुताबिक पंजाब नेशनल बैंक में 7 की संख्या में बाइक सवार अपराधियों ने लूट की घटना को अंजाम दिया. अज्ञात अपराधी बैंक में लगे सीसीटीवी का डीवीआर भी अपने साथ ले गए.

बैंक में लूट की सूचना मिलने के बाद मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई. बैंक की ओर से लूट की सूचना पुलिस को दी गई है. घटना की पुष्टि करते हुए एसपी अभिनव धीमान ने बताया कि पटना के दुल्हिन बाजार थाना अंतर्गत जमुई कोरिया बाजार में पीएनबी शाखा से हथियारबंद अपराधियों ने 21 लाख रुपए लूट लिए हैं. अपराधियों ने बैंक कर्मियों और ग्राहकों को इस दौरान बंधक बना लिया. जांच के लिए डॉग स्क्वायड की टीम को सूचित किया गया है. कार्यवाही की जा रही है.

बता दें कि बिहार में इन दिनों अपराधी बेख़ौफ़ है. हर जिले में अपराध बढ़ा हुआ है. बीते दिन ही पूर्णिया में तनिष्क ज्वैलरी शॉप से करोड़ों रुपए की लूट की गई थी. इसके बाद 3 अगस्त को भी गया में एक प्राइवेट कंपनी में कैश जमा करने जा रहे कर्मचारी को गोली मार लूट लिया गया. इन घटनाओं के बाद भी बिहार सरकार अपराध को काबू में लाने का दावा कर रही है.

Punjab National Bank robbed patna news