पूरे बिहार में पुल बनाने वाले कंपनी एसपी सिंगला के कई ठिकानों पर आज ईडी ने रेड मारी है. एसपी सिंगला कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड के पटना ठिकाने पर सीबीआई की टीम पहुंची. इसके अलावा दिल्ली, पंचकूला समेत कंपनी के अन्य ठिकानों पर भी सुबह से ही रेड चल रही है.
सिंगला कंस्ट्रक्शन कंपनी बिहार में पुल बनाने के साथ-साथ देश के कई राज्यों में भी पुल निर्माण करती है. बिहार में एक दर्जन से ज्यादा पुल गिरने के बाद इस कंस्ट्रक्शन कंपनी के खिलाफ बड़ी कार्यवाही शुरू हुई है. 5 जून 2023 को भागलपुर में गंगा नदी पर निर्माणाधीन पुल गिर गया था, जिसके बाद ही यह कंपनी सुर्खियों में आई थी. कंपनी के खिलाफ स्थानीय लोगों ने जमकर विरोध किया था. पिछले साल पुल गिरने के बाद इस साल भी राज्य में कई पुल बह गए हैं. 25 से 30 दिनों के अंदर 15 पुल गिरने की घटना हो चुकी है. इस घटना पर राज्य में खूब राजनीति भी देखी गई है. आरोप लग रहा है कि अधिकारी और कंपनी के बीच साठ-गाठ के कारण इतने पुलों ने जल समाधि ली है.
कंस्ट्रक्शन कंपनी पर ईडी की कार्रवाई के तार आईएएस संजीव हंस से जोड़े जा रहे हैं. संजीव हंस बिहार पुल निर्माण निगम लिमिटेड के एमडी के पद पर तैनात थे. एसपी सिंगला कंस्ट्रक्शन कंपनी के ऊपर किस मामले में रेड चल रही है, इस बात का अभी तक खुलासा नहीं हुआ है.