Patna News: पुनपुन में पूजा के दौरान गिरी दीवार, 25 लोगों के दबे होने की आशंका

Patna News: पुनपुन के श्रीपालपुर में बुधवार को दीवार गिरने से 25 से ज्यादा लोग इसमें दब गए हैं. बताया जा रहा है कि घायलों में कुछ की हालत गंभीर है.

New Update
पुनपुन में गिरी दीवार

पुनपुन में गिरी दीवार

राजधानी पटना के पुनपुन इलाके में दीवार ढहने के कारण बड़ा हादसा हो गया. पुनपुन के श्रीपालपुर में बुधवार को दीवार गिरने से 25 से ज्यादा लोग इसमें दब गए हैं. बताया जा रहा है कि घायलों में कुछ की हालत गंभीर है. मलबे में दबे लोगों को बाहर निकालने के लिए पुलिस और स्थानीय लोगों द्वारा रेस्क्यू अभियान जारी है. एंबुलेंस से घायलों को अस्पताल भेजा जा रहा है.

घटना को लेकर एसडीओ अमित कुमार पटेल ने बताया कि गांव में नीरज कुमार के घर पर धार्मिक आयोजन हो रहा था. इस दौरान 100 से अधिक लोग पूजा में शामिल हुए थे. अचानक दीवार गिर गई, जिसमें 30 लोग दब गए. ग्रामीणों की मदद से सभी को बाहर निकल गया है और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है. इनमें से आठ लोगों की स्थिति गंभीर है. सभी गंभीर घायलों को इलाज के लिए पीएमसीएच भेजा गया है.

दीवार गिरने के कारण पूजा में शामिल होने गए कई लोगों के सिर में गंभीर रूप से चोट लगी है. कई लोगों के हाथ-पैर टूट गए है. घटना के बाद मौके पर अपरा-तफरी का माहौल बन गया. घटनास्थल पर लोगों की भारी भीड़ जुटी हुई है.

wall collapsed in Punpun patna news