आज(शुक्रवार) राजधानी पटना की सड़कों पर हजारों छात्र बीपीएससी आयोग के खिलाफ प्रदर्शन करने उतर रहे हैं. 70वीं बीपीएससी प्री परीक्षा में नॉर्मलाइजेशन लागू करने के विरोध में आज आयोग के कार्यालय के बाहर अभ्यर्थियों का प्रदर्शन है. हालांकि बीपीएससी आयोग ने इस परीक्षा में नॉर्मलाइजेशन नहीं लागू करने की बात कही है. बावजूद इसके छात्रों ने प्रदर्शन वापस नहीं लिया गया है.
गुरुवार को एक अखबार से बातचीत करते हुए बीपीएससी के सचिव सत्य प्रकाश शर्मा ने कहा कि नॉर्मलाइजेशन इस परीक्षा में लागू नहीं होगा. इसे लेकर बस अफवाहें उड़ाई जा रही है, जिससे आयोग को बदनाम करने की कोशिश हो रही है. सचिव ने कहा कि विज्ञापन में हमने किसी भी बात का जिक्र नहीं किया है. आयोग ने कभी ने कहा कि नॉर्मलाइजेशन लागू करेंगे.
बीपीएससी अभ्यर्थी पहले की तरह ही 70वीं बीपीएससी प्री परीक्षा के आयोजन की मांग कर रहे हैं. अभ्यर्थियों के प्रदर्शन को छात्र नेताओं का समर्थन मिल रहा है. इसके अलावा राजद नेता तेजस्वी यादव ने भी अभ्यर्थियों के मांग का समर्थन किया है.
दरअसल, कुछ महीने पहले बीपीएससी के अध्यक्ष परमार रवि मनु भाई ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा था कि 70वीं बीपीएससी पीटी परीक्षा में कुछ बदलाव होंगे. परीक्षा के परिणाम नॉर्मलाइजेशन के आधार पर जारी होंगे. इसी समय से नॉर्मलाइजेशन का विरोध छात्र कर रहे हैं.
बता दें कि 13 दिसंबर को राज्य के विभिन्न 925 परीक्षा केंद्रों पर 70वीं बीपीएससी परीक्षा का प्रीलिम्स आयोजित होगा. इस परीक्षा के लिए 4 लाख 80 हजार अभ्यर्थियों ने फॉर्म भरा है. प्री परीक्षा को लेकर आज अभ्यर्थियों का एडमिट कार्ड आयोग की वेबसाइट पर डाल दिया जाएगा. जिसे अभ्यर्थी वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं.