गुरुवार को पटना की सड़कों पर बिहार छात्र संघ का बड़ा विरोध प्रदर्शन देखने मिला है. बिहार छात्र संघ ने आज 8 सूत्री मांगों को लेकर राज भवन मार्च निकाला. यह मार्च पटना के कारगिल चौक से शुरू होकर जेपी गोलंबर तक पहुंचा, जहां पुलिस ने बैराकेडिंग कर सभी प्रदर्शनकारी छात्रों को रोक लिया है. हालांकि यहां प्रदर्शनकारी छात्र पुलिस बैराकेडिंग पर चढ़कर नारेबाजी कर रहे हैं. मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल की तनाती की गई है. वाटर कैनन की गाड़ियां भी मौके पर मंगवाई गई है. और राइट कंट्रोल व्हीकल भी जेपी गोलंबर पर मौजूद है.
बिहार छात्र संघ की मांग है कि 4 वर्षीय बीएड में पूरी तरह से अराजकता पर रोक लगाई जाए. साथ ही स्पेशल परीक्षा का प्रावधान और ग्रेस मार्क्स देने का यूनिवर्सिटी को आदेश दिया जाए. राज्य सरकार के आदेश अनुसार छात्राओं एवं एससी-एसटी के छात्रों का पीजी तक नि:शुल्क शिक्षा देना है, लेकिन यूनिवर्सिटी उक्त छात्रों को इससे वंचित कर रही है. निःशुल्क शिक्षा देना यूनिवर्सिटी में सुनिश्चित किया जाए.
बिहार के सभी यूनिवर्सिटी में राजभवन कार्यालय खोला जाए. राज्य के सभी यूनिवर्सिटी में छात्र संघ चुनाव अविलंब कराया जाए, जिसमें प्राइवेट कॉलेज भी शामिल हों. सभी यूनिवर्सिटी और कॉलेज में जितने भी हॉस्टल है जिन्हें बंद किया गया है उन्हें वापस से खोला जाए. यूनिवर्सिटी में एक समान एकेडमिक कैलेंडर जारी हो. यूनिवर्सिटी का फी स्ट्रक्चर भी समान हो और यूनिवर्सिटी का डिग्री डीजी लॉकर पर उपलब्ध कराने की व्यवस्था शुरू हो.