पटना के गांधी मैदान के पास ज्ञान भवन में चार दिनों के लिए लघु उद्योग मेले का आयोजन किया जा रहा है. लघु उद्योग भारती, बिहार प्रदेश इकाई की तरफ से एमएसएमई(MSME) मंत्रालय के साथ मिलकर चार दिवसीय मेले का आयोजन कराया जा रहा है. मेले की शुरुआत 8 दिसंबर (शुक्रवार) को होगी. जो 11 दिसंबर (मंगलवार) तक चलने वाली है.
मेले में मुख्य अतिथि के तौर पर बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा और विशिष्ट अतिथि के तौर पर पटना की मेयर सीता साहू मौजूद रहेंगी. इसके साथ ही मुजफ्फरपुर की मेयर निर्मला देवी साहू और एमएसएमई कार्यालय पटना के निदेशक का प्रदीप कुमार भी मौजूद रहेंगे. लघु उद्योग मेले का उद्घाटन ऊर्जा मंत्री आरके सिंह करेंगे.
मेले में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन
उद्योग मेले में उद्यमियों के साथ है एनटीपीसी, एनएचपीसी, पावर ग्रिड कॉरपोरेशन सहित अन्य सरकारी व गैर सरकारी एजेंसीयां शामिल होंगी. मेले में हाथों से बनाए गए सामान, रेडीमेड कपड़े, घरेलू तौर पर इस्तेमाल होने वाली चीजें, इंडस्ट्रियल प्रोडक्ट्स, स्टार्टअप, घर सजाने के समान, फूड प्रोसेसिंग, आईटी सेक्टर जैसे कंपनी के लगभग ढाई सौ स्टाल लगाए जाएंगे.
मेले में 9 दिसंबर को 11:00 बजे से 1:00 बजे तक एमएसएमई उद्यमियों से संबंधित कई विषयों पर सेमिनार का आयोजन किया गया है. साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन मेले में किया गया है. शाम 4:00 बजे से 6:00 तक सांस्कृतिक कार्यक्रम में लोक नृत्य और गाने की प्रस्तुति होगी.