पटना: 70वीं BPSC परीक्षा में हंगामा, अभ्यर्थियों ने प्रश्नपत्र आउट होने का लगाया आरोप

बिहार में आज 70वीं बीपीएससी की परीक्षा को लेकर जमकर हंगामा हुआ. पटना के बापू परीक्षा भवन में अभ्यर्थियों ने पेपर लीक का आरोप लगाते हुए परीक्षा के दौरान हंगामा किया.

New Update
70वीं BPSC में हंगामा

70वीं BPSC में हंगामा

बिहार में आज(शुक्रवार) 70वीं बीपीएससी की परीक्षा को लेकर हंगामा हुआ. पटना के बापू परीक्षा भवन में अभ्यर्थियों ने परीक्षा के दौरान जमकर हंगामा किया. अभ्यर्थियों ने आरोप लगाया कि परीक्षा का प्रश्न पत्र लीक कराया गया है. हंगामें की खबर सुनकर जिला प्रशासन और बीपीएससी के अधिकारी परीक्षा केंद्र पहुंचे. आयोग ने प्रश्न पत्र लीक होने की खबरों का खंडन किया है.

आज 70वीं बीपीएससी परीक्षा का आयोजन राज्य के 912 केंद्रों पर हुआ. इस दौरान पटना के बापू परीक्षा केंद्र पर नाराज अभ्यर्थियों ने 1:00 बजे के बाद प्रश्न पत्र लीक होने का आरोप लगाया. परीक्षा शुरू होने के थोड़ी देर बाद अभ्यर्थियों ने हंगामा कर दिया. अभ्यर्थियों ने केंद्र के बाहर आकर कहा कि उन्हें प्रश्न पत्र देरी से दिया गया. 12:30 बजे प्रश्न पत्र दिया गया और प्रश्न पत्र का सील पहले से ही फटा हुआ था. हालांकि बीपीएससी ने इन आरोपों का खंडन किया है. आयोग ने कहा कि इस तरह की अफवाह किसी की शरारत है.

बता दें कि प्रदेश में आयोजित हुई. इस परीक्षा के लिए साइबर सेल और आर्थिक अपराध इकाई भी सक्रिय है. सरकार के स्तर से भी परीक्षा की मॉनिटरिंग की जा रही है. अधिकारियों की तरफ से सोशल मीडिया से लेकर केंद्रों तक नजर रखी जा रही है. अगर कोई अभ्यर्थी कुछ गड़बड़ी करता है, तो उसकी रिकॉर्डिंग रखी जाएगी ताकि आगे उसे पर कार्रवाई हो सकें.

बीपीएससी आयोग ने इतिहास में सिविल सेवा परीक्षा की यह सबसे बड़ी वैकेंसी निकाली है. 2031 पदों की इस वैकेंसी के लिए 4.80 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था.

uproar in 70th BPSC exam 70th BPSC exam patna news