कार्तिक पूर्णिमा के मौके पर बिहार के अलग-अलग शहरों में गंगा घाटों पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी हुई है. गंगा के डुबकी लगाने के लिए लाखों श्रद्धालु राजधानी पटना से लेकर अलग-अलग जिलों के गंगा घाट पर पहुंचे हैं. पटना के गंगा घाट पर हजारों लोगों की भीड़ उमड़ी है, जिस कारण सड़कों पर गाड़ियों की लंबी कतार लग गई है. हालांकि राजधानी में कार्तिक पूर्णिमा को ध्यान में रखते हुए ट्रैफिक रूट चार्ट जारी किया गया था. पटना ट्रैफिक पुलिस ने फायर ब्रिगेड, एंबुलेंस और इमरजेंसी वाहनों को छोड़ बाकी सभी वाहनों के लिए नया ट्रैफिक नियम बनाया था.
लोगों की सुविधाओं के लिए 18 जगहों पर आज पार्किंग की व्यवस्था भी की गई है. शहर के 8 अस्पताल पीएमसीएच, एम्स, अरविंद हॉस्पिटल, तारा हॉस्पिटल, उदय हॉस्पिटल, उदय नारायण हॉस्पिटल, कुर्जी और बीएम मंडल हॉस्पिटल को आज अलर्ट पर रखा गया है.
बता दें कि शुक्रवार को गांधी मैदान स्थित कारगिल चौक से पूर्व गायघाट तक वाहनों की नो एंट्री है. यहां सभी एंट्री पॉइंट को बंद किया गया है. पटना साइंस कॉलेज, पटना कॉलेज में गंगा नहाने पहुंच रहे श्रद्धालुओं के लिए वाहनों के पार्किंग व्यवस्था की गई है. कारगिल चौक से पश्चिम शाहपुर तक भी रास्ते बंद है. अशोक राजपथ से गांधी मैदान की ओर जाने वाली सभी गाड़ियों की आवाजाही आज बंद है. एग्जीबिशन रोड होते हुए राजेंद्र नगर पुल, बहादुरपुर, गोमती से बाईपास और अगमकुआं से बाईपास थाने की ओर ही आज गाड़ियां जा सकेंगी.
पटना के घाटों पर सुबह से श्रद्धालुओं के भीड़ उमड़ने लगी है. इसमें ग्रामीण इलाकों से आए श्रद्धालुओं की भीड़ अत्यधिक बताई जा रही है. अशोक राजपथ और अन्य संपर्क पथों पर सुबह से ही जाम लगा हुआ है. वहीं गायघाट, महावीर घाट, भद्र घाट, खाजकला घाट, कंगन घाट, किला घाट, दीदारगंज घाट पर गंगा स्नान के लिए भीड़ उमड़ी हुई है.
इधर गुरुवार की शाम बेलागंज से पटना आ रही श्रद्धालुओं से भरी एक बस मसौढ़ी में पलट गई. इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है, जबकि 30 अन्य लोग घायल बताए जा रहे हैं. बस में कुल 50 लोग सवार थे. यह सभी कार्तिक पूर्णिमा पर गंगा स्नान करने के लिए पटना रहे थे. इसी दौरान बस अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई और पलट गई.