पूर्णिया सांसद पप्पू यादव को लगातार जान से करने के धमकी मिल रही है. सांसद पप्पू यादव ने दावा किया है कि उन्हें उनके घर की फोटो उन्हें भेजी जा रहे हैं. साथ ही घर की रेकी की जा रही है. गुरुवार को पटना में मीडिया से बातचीत करते हुए पूर्णिया सांसद ने कहा कि जहां जा रहा हूं, वहां पहुंचने पर धमकी मिल रही है. उन्होंने दावा किया कि उनके पीछे जदयू के तीन नेता है, जिनके नाम से वह जल्द पर्दा हटाएंगे.
पूर्णिया के निर्दलीय सांसद ने आगे कहा कि उन्हें अब तक 17 बार जान से मारने की धमकी मिल चुकी है. वह केंद्र से जेड प्लस सिक्योरिटी मांग रहे हैं. फिलहाल उन्हें वाई कैटेगरी की सुरक्षा मिली है.
उन्होंने कहा कि अर्जुन भवन की फोटो भेज कर लिखा जा रहा है कि यह तुम्हारा ही अर्जुन भवन है ना. जदयू के दो से तीन पदाधिकारी लगातार मेरे पीछे पड़े हैं, जिनके नाम का मैं लोकसभा में खुलासा करूंगा. इनमें से एक पदाधिकारी का टेप भी मेरे पास है.
इधर केंद्रीय सहकारिता मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर ने पप्पू यादव की मांग पर कहा कि एमपी अगर सुरक्षा मांग रहे हैं, तो उन्हें सरकार सुरक्षा देगी. विपक्षी पार्टी के नेताओं में एक दौर सा चल गया है कुछ भी होता है तो केंद्र पर आरोप लगा दिया जाता है. यही हाल पप्पू यादव का है. जो लगातार केंद्र और राज्य सरकार पर सुरक्षा नहीं देने का आरोप लगा रहे हैं. वह एक सम्मानित सांसद है. अगर वह सुरक्षा मांग रहे हैं, तो केंद्र उन्हें सुरक्षा देगी.