बिहार के इन 6 जिलों में बनेगा पीपा पुल, निर्माण के लिए 122 करोड़ रुपए का बजट

बिहार के 6 जिलों में 6 नए पीपा पुल का निर्माण होगा. पटना समेत समस्तीपुर, वैशाली, मधेपुरा, बक्सर और भोजपुर जिले में यह पुल 122 करोड़ की लागत से बनाया जाएगा.

New Update
6 जिलों में पीपा पुल

6 जिलों में पीपा पुल

बिहार के 6 जिलों में 122.83 करोड़ की लागत से 6 नए पीपा पुल का निर्माण होगा. पटना समेत समस्तीपुर, वैशाली, मधेपुरा, बक्सर और भोजपुर जिले में यह पुल बनाए जाएंगे. डिप्टी सीएम एवं पथ निर्माण मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने गुरुवार को इसकी जानकारी दी. उन्होंने कहा कि राज्य में यातायात को सुगम बनाने के लिए 6 नए पीपा पुल का निर्माण होगा. इनके निर्माण के बाद 5 सालों तक इनकी स्थापना, रख रखाव, इन्हें खोलने और वापस लगाने के प्रशासनिक स्वीकृति दे दी गई है. 

राज्य के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में सुगम यातायात के लिए पीपा पुल एक बड़ा माध्यम है. नदियों में जलस्तर बढ़ने के समय इन पुलों को खोल दिया जाता है और जलस्तर कम होने के बाद इन्हें वापस लगा दिया जाता है. डिप्टी सीएम ने कहा कि आमजन को बरसात के तुरंत बाद यातायात के लिए पीपा पुल उपलब्ध हो जाएंगे. 

पुल निर्माण निगम के प्रबंध निदेशक को निर्देश दिया गया के सभी छह पीपा पुलों का तेजी से गुणवत्तापूर्ण निर्माण कराया जाए. निर्माण के दौरान निगम लगातार पुल की मॉनिटरिंग करें. मंत्री सिन्हा ने आगे कहा कि 2005 से लगातार पथ/पुल निर्माण के क्षेत्र में कई काम हुए हैं. राज्य के किसी भी जिले से पटना में 5 घंटे में आना संभव हो गया है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में नवनिर्माण और विकसित बिहार की परिकल्पना साकार हो रही है.

Pipa bridge in Bihar Bihar NEWS patna news