पीएम मोदी ने 71 हजार युवाओं को बांटे नियुक्ति पत्र, जानिए किन विभागों में हुई भर्तियां

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को 71,000 युवाओं को नियुक्ति पत्र दिया. पीएम ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए युवाओं को संबोधित किया और नियुक्ति पत्र दिया.

New Update
युवाओं को बांटे नियुक्ति पत्र

युवाओं को बांटे नियुक्ति पत्र

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को 71,000 युवाओं को नियुक्ति पत्र दिया. केंद्र की ओर से तीसरी बार भाजपा की सरकार बनने के बाद आज पहली रोजगार मेले का आयोजन किया गया. देशभर में 45 जगहों पर रोजगार मेला का आयोजन हुआ, जिसमें चयनित अभ्यर्थियों को पीएम मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए संबोधित कर नियुक्ति पत्र दिया. इन चयनित युवाओं को विभिन्न केंद्रीय विभागों में नौकरियां मिली है.

युवाओं की नियुक्ति गृह मंत्रालय, डाक विभाग, स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय, वित्तीय सेवा विभाग, उच्च शिक्षा विभाग सहित अन्य केंद्रीय विभागों में हुई है. इन सभी युवाओं को पहले प्रशिक्षण दिया जाएगा, इसके बाद उन्हें संबंधित विभागों में तैनात किया जाएगा. 

पीएम ने रोजगार मेले में शामिल युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि बीते एक से डेढ़ साल में लगभग 10 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी दी गई है. जो अपने आप में एक रिकॉर्ड है. रोजगार मेले में चयनित युवाओं को विभिन्न केंद्रीय विभागों में स्थाई नौकरियां दी गई है. 

पीएम ने आगे कहा कि भारत का युवा आत्मविश्वास से भरा पड़ा है. विश्व में भारत तीसरा सबसे बड़ा स्टार्टअप देश है. मौजूदा समय में हर सेक्टर में युवाओं को आगे बढ़ने का काम केंद्र सरकार की ओर से किया जा रहा है. युवाओं को रोजगार देने के लिए केंद्र कई योजनाएं चल रही है. केंद्र सरकार की ओर से ग्रामीण क्षेत्र में बेरोजगार के लिए बैंक सखी जैसी कई योजनाएं संचालित की जा रही है.

पीएम मोदी ने चयनित सभी युवाओं को बधाई देते हुए कहा कि ऐसा कोई लक्ष्य नहीं है जो हमारा युवा पूरा न कर सके. हमारे युवा मौजूदा समय में सभी सेक्टर में तेजी से आगे बढ़ रहे हैं.

71000 नियुक्तियों में से 20,901 (29.21%) नियुक्तियां ओबीसी समाज से की जा रही है. 11,355 (15.8%) अनुसूचित जाति और 6,862 (9.59%) अनुसूचित जनजाति से की जा रही है.

PM Modi News appointment letters to youth Rozgar Mela