पीएम मोदी ने बिहार को दी अमृत भारत एक्सप्रेस, दरभंगा-अयोध्या को जोड़ेगी

प्रधानमंत्री ने शनिवार को अमृत भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाई है. पीएम ने आज देशवासियों को 8 नई ट्रेनों की सौगात दी है. नई अमृत भारत ट्रेन दरभंगा से अयोध्या नगरी जाएगी.

New Update
अमृत भारत की शुरुआत

अमृत भारत की शुरुआत

शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशभर के लोगों को 8 नई ट्रेनों की सौगात दी है, जिसमें बिहार को भी नई ट्रेन मिली है. बिहार के दरभंगा से अयोध्या नगरी जाने वाले लोगों के लिए आज नई ट्रेन की शुरुआत हुई है. 

प्रधानमंत्री ने शनिवार को अमृत भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाई है. यह ट्रेन वन्दे भारत ट्रेन की तरह ही तैयार की गई है. इसमें अत्यधिक और विश्वस्तरीय सुविधाओं को लगाया गया है. मेक इन इंडिया के तहत भारतीय रेलवे ने अमृत भारत ट्रेन का निर्माण किया है. देश में पहली बार अमृत भारत ट्रेन का उद्घाटन हुआ. इस ट्रेन में फोल्डेबल स्नेक टेबल, मोबाइल चार्जिंग पॉइंट,फोल्डेबल बैक होल्डर, फोल्डेबल मिरर, सीसीटीवी कैमरा और मॉडर्न टॉयलेट्स की सुविधाएं मौजूद है. 

अमृत भारत की स्पीड 130 किलोमीटर

अमृत भारत 11 वातानुकूलित डब्बे वाली, पुश एंड पुल ट्रेन है. इस ट्रेन में दोनों ही छोर पर इंजन लगे हुए हैं. जिससे ट्रेन की स्पीड को काफी तेज हो गई है.

कहा जा रहा है कि समय के मामले में अमृत भारत ट्रेन गरीब रथ और बिहार संपर्क क्रांति ट्रेन को टक्कर देने वाली है. अमृत भारत की स्पीड 130 किलोमीटर प्रति घंटा है. दिल्ली पहुंचने के लिए यह ट्रेन 21 घंटे 35 मिनट लगाएगी. जबकि बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस 20 घंटे 30 मिनट का समय लेती है. और स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस 20 घंटे 40 मिनट का समय लेती है. गरीब रथ के टाइम की बात करें तो वह 18 घंटे 40 मिनट बिहार से दिल्ली पहुंचाने में लेती है. 

हफ्ते में दो दिन होगा परिचालन

गाड़ी संख्या 1557/15558 अमृत भारत एक्सप्रेस 1 जनवरी से शुरू होगी. यह हफ्ते में 2 दिन चलेगी और दरभंगा और दिल्ली के आनंद विहार से इसका परिचालन होगा. सोमवार और गुरुवार को यह ट्रेन दरभंगा से चलेगी. जबकि आनंद विहार से मंगलवार और शुक्रवार को अमृत भारत का परिचालन होगा. 

मंगलवार और शुक्रवार को आनंद विहार टर्मिनल से खुलने वाली ट्रेन संख्या 15558 अयोध्या नगरी से माता सीता की धरती सीतामढ़ी जाएगी.

दरभंगा से खुलकर यह ट्रेन कमतौल, जनकपुर रोड, सीतामढ़ी, बैरगनिया, रक्सौल, नरकटियागंज, बगहा, कप्तानगंज, गोरखपुर, बस्ती, मनकापुर स्टेशन पर भी रुकेगी. इसके बाद रात में 2:30 बजे अयोध्या स्टेशन पहुंचेगी, जहां पर 5 मिनट के ठहराव के बाद 2:35 में वहां से रवाना होगी. सुबह 5:05 पर लखनऊ स्टेशन पर अमृत भारत का ठहराव होगा. जहां से सुबह 5:10 पर ट्रेन खुलकर 7:05 पर कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर रुकेगी. इसके बाद इटावा, टूंडला, अलीगढ़ जंक्शन होते हुए 12:30 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी.

वही वापसी में यही ट्रेन 155558 आनंद विहार टर्मिनल से खुलकर दरभंगा के लिए निकलेगी. ट्रेन सभी स्टेशनों पर ठहराव करते हुए रात 1:10 पर अयोध्या पहुंचेगी और सुबह 11:50 पर दरभंगा जंक्शन पहुंचेगी. 

ट्रेन में स्लीपर के 12 डब्बे, जनरल के 8 डब्बे, एक-एक पार्सल यान और ब्रेक यान है, यानी कुल मिलाकर अमृत भारत ट्रेन में 22 कोच है.

8 नई ट्रेनों को हरी झंडी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 30 दिसंबर को अमृत भारत ट्रेन का वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए उद्घाटन किया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज दरभंगा-अयोध्या धाम जंक्शन, आनंद विहार टर्मिनल और मालदा टाउन सर-एम विश्वेश्वरैया टर्मिनस (बेंगलुरु) के बीच परिचालित होने वाली अमृत भारत ट्रेनों का उद्घाटन किया है.

इसके अलावा पीएम ने श्री माता वैष्णो देवी-नई दिल्ली, अमृतस-दिल्ली, कोयंबतूर- बेंगलुरु, जालना-मुंबई, अयोध्या-आनंद विहार टर्मिनल और मंगलुरु-मंडगांव के बीच नई ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई है.

Bihar pmmodi AmritBharatExpress DarbhangaAyodhya