प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज पटना में रोड शो करने जा रहे है. पीएम के रोड शो के लिए आज पटना के कई रूट में बदलाव किया गया है. पटना जंक्शन से लेकर एयरपोर्ट जाने के रास्ते भी आज के लिए बदले गए है. पटना ट्रैफिक पुलिस ने रविवार के लिए नया रूट चार्ट भी जारी किया है. पीएम की रैली के दौरान अग्निशमन, एंबुलेंस, मरीजों के वाहन, शव वाहन, न्यायिक कार्य से जुड़े वाहन, चुनाव कार्य से जुड़े वाहन और पास धारक वाहनों को ही निर्धारित रूट पर एंट्री दी जाएगी.
शाम 6:00 बजे से पहले पटेल गोलंबर से एयरपोर्ट जाने वाले यात्रियों को टिकट दिखाकर एयरपोर्ट जाने की अनुमति दी जाएगी और वैकल्पिक मार्ग से एयरपोर्ट भेजा जाएगा.
नेहरू पथ, शगुना मोड़/आशियाना दीघा रोड से पटना हवाई अड्डा जाने के लिए राजा बाजार होते हुए बुमरा चौकी से राइडिंग रोड होकर पटना हवाई अड्डा पश्चिमी गेट के निकास द्वार भेजा जाएगा. या फिर राजा बाजार से बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस रोड से बिहार पुलिस भवन निगम कार्यालय होते हुए आरण्य भवन रोड से पटना हवाई अड्डे के पश्चिमी द्वार निकास द्वार भेजा जाएगा.
पटना जंक्शन जाने का रूट
पटना जंक्शन जाने वाले यात्रियों के लिए पटना जंक्शन से करबिगहिया छोर को ज्यादा इस्तेमाल करने कहा गया है. पटना सिटी, गायघाट, आलमगंज की ओर से पटना जंक्शन जाने वाले वाहन गायघाट पुल के नीचे से एनएमसीएच, अगमकुंआ आरओबी के ऊपर से पुराना बाईपास होते हुए राजेंद्र नगर टर्मिनल से चिरैयाताड़ होकर करबिगहिया की ओर जा सकते हैं.
महेन्द्रू और एनाईटी की ओर से पटना जंक्शन जाने के लिए मछुआ टोली चौक से दिनकर गोलंबर, राजेंद्र नगर आरओबी के ऊपर से पुराने बाईपास होते हुए करबिगहिया की ओर निकल सकते हैं. खेतान मार्केट, हथुवा मार्केट, नाला रोड की ओर से गांधी मैदान से पटना जंक्शन जाने वाले वाहनों को बारीपथ से दिनकर गोलंबर से राजेंद्र नगर आरओबी के ऊपर से राजेंद्र नगर, दक्षिणी गोलंबर से राजेंद्र नगर पुल के नीचे पुरानी बाईपास के रास्ते करबिगहिया की ओर भेजा जाएगा.