भगवान बिरसा मुंडा की 150 की जयंती के मौके पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जमुई आ रहे हैं. 48 घंटे के अंदर पीएम का आज दूसरा बिहार दौरा है. पीएम आज हजार करोड़ रूपयों की बड़ी सौगात जिले को देंगे. केंद्र सरकार की ओर से जमुई जिले के खैरा प्रखंड स्थित बल्लोपुर गांव में जनजातीय गौरव दिवस समारोह का आयोजन हुआ है. पीएम यहां से 6640 करोड़ रुपए से अधिक की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. साथ ही धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान की भी शुरुआत करेंगे. यह अभियान जनजातीय समुदायों के समृद्ध इतिहास और धरोहरों को संरक्षित करने के लिए है.
पीएम मोदी शुक्रवार सुबह 11बजे बिरसा मुंडा के सम्मान में स्मारक सिक्के और डाक टिकट का भी अनावरण करेंगे. इसके अलावा जनजातीय आदिवासी न्याय महाअभियान (पीएम-जनमन) के तहत निर्मित 11,000 घरों के गृह प्रवेश में हिस्सा लेंगे. आदिवासी क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधाओं को पहुंचाने के लिए पीएम जनमन के तहत शुरू हो रहे 23 मोबाइल मेडिकल यूनिट और धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान के तहत अतिरिक्त 30 एमएमयू का उद्घाटन करेंगे. जनजातीय क्षेत्र में कनेक्टिविटी बढ़ाने के लिए 500 किलोमीटर नई सड़को और पीएम-जनमन के तहत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के रूप में कार्य करने के लिए 100 बहुउद्देशीय केंद्रों की आधारशिला रखेंगे. पीएम जमुई में दो जनजातीय स्वतंत्रता सेनानी संग्रहालय और दो जनजातीय अनुसंधान संस्थानों का भी उद्घाटन करेंगे. यह संस्थान भारत के जनजातीय समुदायों के समृद्ध इतिहास को संरक्षित करने के लिए बनाया गया है.
जमुई में पीएम दोपहर 2 बजे तक रहेंगे और एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे. पीएम के कार्यक्रम में राज्यपाल, मुख्यमंत्री के अलावा केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी, चिराग पासवान, बिहार के दोनों डिप्टी सीएम सहित कई गणमान्य मौजूद रहेंगे.
बता दें कि 2 दिन पहले भी पीएम मोदी बिहार आए थे और दरभंगा में एम्स समेत कई परियोजनाओं के शिलान्यास और उद्घाटन समारोह में शामिल हुए थे.