कल जमुई दौरे पर PM मोदी, जनजातीय गौरव दिवस पर देंगे करोड़ों की सौगात

पीएम मोदी कल बिहार के जमुई जिले के खैरा प्रखंड के बल्लोपुर गांव में जनजातीय गौरव दिवस में हिस्सा लेंगे. इस समारोह से पीएम धरती आबा जनजाति ग्राम उत्कर्ष अभियान की शुरुआत करेंगे.

New Update
कल जमुई दौरे पर PM मोदी

कल जमुई दौरे पर PM मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 नवंबर को एक बार फिर बिहार दौरे पर पहुंच रहे हैं. पीएम शुक्रवार को बिहार के जमुई जिले के खैरा प्रखंड के बल्लोपुर गांव में जनजातीय गौरव दिवस में हिस्सा लेंगे. इस समारोह से पीएम धरती आबा जनजाति ग्राम उत्कर्ष अभियान की शुरुआत करेंगे. तय कार्यक्रम के मुताबिक पीएम सुबह 11:45 बजे बल्लोपुर गांव पहुंचेंगे, इस दौरान वह गांव में करीब 1 घंटे तक रुकेंगे. यहां से पीएम आदिवासी समुदाय के लिए अभियान की शुरुआत करेंगे. साथ ही 6500 करोड़ रुपए की योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे. भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती के मौके पर पीएम बिरसा मुंडा के नाम पर डाक टिकट भी जारी करेंगे.

पीएम जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान जनजातीय समूह के लिए भारत सरकार के द्वारा चलाया जा रहा है. जिससे देशभर के करीब 63000 गांवों को लाभ पहुंचने का लक्ष्य रखा गया है. अभियान के तहत सड़क से लेकर दूरसंचार और कई विकासशील योजनाओं को गांव से जोड़ा जाएगा. सरकार के 27 मंत्रालयों को भी इसमें शामिल किया गया है. पीएम के अभियान से 20 लाख से अधिक जनजातीय परिवारों को उज्ज्वला योजना का कनेक्शन दिया जाएगा.

जमुई में पीएम के कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए जा रहे हैं. बड़ी संख्या में बिहार पुलिस के जवानों के साथ-साथ अर्धसैनिक बलों की तैनाती की गई है. आईपीएस अधिकारी जिसमें आईजी-डीआईजी रैंक के अधिकारी, एसपी-डीएसपी रैंक के अधिकारियों को भी पीएम की सुरक्षा में लगाया गया है.

Bihar NEWS pm modi in bihar PM Modi in jamui Tribal Pride Day