बिहार में जल्द ही 40 सीटों पर लोकसभा चुनाव होने वाले हैं. इस लोकसभा चुनाव में भारी मात्रा में सीटों पर अपनी दावेदारी पेश करने के लिए भाजपा ने अपने ब्रांड एंबेसडर को बिहार भेजने का फैसला किया है. जल्द ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद बिहार आकर सीएम नीतीश कुमार और एनडीए के लिए वोट मांगेंगे.
2 मार्च को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार पहुंचने वाले हैं. प्रधानमंत्री का यह दौरा लोकसभा चुनाव पर ही केंद्रित होगा. बिहार के औरंगाबाद में पीएम मोदी की सभा का आयोजन किया जाएगा. जिसमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी उनके साथ मौजूद रहेंगे. राज्य में एकबार फिरसे एनडीए की सरकार बनने के बाद पहली बार पीएम मोदी बिहार पहुंचेंगे.
डिप्टी सीएम की घोषणा
शुक्रवार को बिहार के डिप्टी सीएम और भाजपा नेता सम्राट चौधरी ने इस बात की घोषणा की. सम्राट चौधरी ने बताया कि पीएम नरेंद्र मोदी जिस दिन बिहार आएंगे, उसी दिन से वैसे लोगों को जिन्हें 5 किलो का अनाज मिलता है उन्हें 5 लाख तक का निःशुल्क मिलना शुरू हो जाएगा.
डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने इस बात की घोषणा की कि 2 मार्च को पीएम मोदी बिहार आने वाले हैं. हालांकि पीएम का कार्यक्रम क्या होने वाला है और कहां होने वाला है इसको लेकर सम्राट चौधरी ने कुछ नहीं कहा.
गरीब लोगों को मुफ्त अनाज और इलाज
डिप्टी सीएम ने आगे कहा कि बिहार में डबल इंजन की सरकार बनी है और यह सरकार बिहार का विकास करने के लिए बनाई गई है. 2020 में बिहार में जब एनडीए की सरकार बनी थी तब बिहार में आयुष्मान योजना के तहत लोगों को 5 लाख तक का मुफ्त इलाज योजना शुरू कराई गई थी. एक बार फिर से बिहार में एनडीए की सरकार बनी है और अब गरीबी सीमा के नीचे आने वाले लोगों के इलाज के लिए सरकार ने जिम्मेदारी ली है. अब एनडीए की सरकार गरीब लोगों को अनाज और इलाज देगी.
शुक्रवार को संत रविदास की जयंती में शामिल होने के लिए पहुंचे डिप्टी सीएम ने इस बात की घोषणा की. इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि आरक्षण बहुत जरूरी है. जब तक हर पिछड़े व्यक्ति का विकास नहीं होता, तब तक आरक्षण राज्य में लागू रहेगा.
प्रधानमंत्री ने पिछले चुनाव में एनडीए के लिए वोट मांगा था, जिसका फल भी एनडीए को मिला था. 2019 के लोकसभा चुनाव में बिहार की 40 सीटों में से 39 सीटों पर एनडीए ने अपना कब्जा जमाया था.