वाराणसी से तीसरी बार नामांकन दाखिल करेंगे पीएम मोदी, काल भैरव के दर्शन कर पहुंचे कलेक्ट्रेट ऑफिस

पीएम मंगलवार 14 मई को वाराणसी में नामांकन दाखिल करेंगे. वाराणसी से पीएम मोदी तीसरी बार चुनाव लड़ने वाले हैं. 2014 में उन्होंने यहां से पहली बार नामांकन दाखिल किया था.

New Update
वाराणसी से तीसरी बार नामांकन दाखिल करेंगे पीएम मोदी

वाराणसी से तीसरी बार नामांकन दाखिल करेंगे पीएम मोदी

प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) सोमवार 13 मई को वाराणसी (Varanasi) पहुंच चुके हैं. सोमवार को पीएम मोदी नेवाराणसी में भव्य रोड शो किया था. BHU से शुरू हुआ रोड शो काशी विश्वनाथ मंदिर के पास जाकर समाप्त हुआ. इसके बाद पीएम ने काशी विश्वनाथ के दर्शन भी किये थे. 

पीएम मंगलवार 14 मई को वाराणसी में नामांकन दाखिल करेंगे. वाराणसी से पीएम मोदी तीसरी बार चुनाव लड़ने वाले हैं. 2014 में उन्होंने यहां से पहली बार नामांकन दाखिल किया था.

नामांकन दाखिल करने से पहले पीएम मोदी ने दशाश्वमेध घाट पहुंचकर गंगा पूजन किया. यहाँ से पीएम क्रूज पर सवार होकर नमो घाट पहुंचे. यहाँ पीएम को देखने के लिए समर्थकों की भीड़ लग गयी.

नमो घाट के बाद पीएम मोदी ने काशी के कोतवाल माने जाने वाले कालभैरव के दर्शन को भी जायेंगे. कलेक्ट्रेट ऑफिस में नामांकन दाखिल करने के बाद पीएम रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में प्रबुद्ध सम्मेलन को संबोधित करेंगे.

पीएम के नामांकन में 11 राज्यों के मुख्यमंत्री, केंद्रीय मंत्री और यूपी कैबिनेट के मंत्री शामिल होंगे. वहीं पीएम के नामांकन से पहले केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी और NDA के तमाम नेता कलेक्ट्रेट पहुंच गए हैं.

PM modi varanasi